Rechercher dans ce blog

Friday, August 20, 2021

पंजाब में आंदोलन की राह पर फिर किसान: राष्ट्रीय राजमार्ग व रेल ट्रैक किया जाम, रेलवे ने रद्द की पांच ट्रेनें - अमर उजाला - Amar Ujala

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर/अंबाला Published by: ajay kumar Updated Fri, 20 Aug 2021 10:59 PM IST

सार

पंजाब में किसान फिर आंदोलन की राह पर है। इस बार आंदोलन गन्ने की एमएसपी घोषित करवाने को लेकर किया जा रहा है। जालंधर में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। इसका असर यातायात पर पड़ा। रेलवे को पांच ट्रेनें को रद्द करना पड़ा। वहीं बस सेवा भी प्रभावित रही।

रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

विस्तार

पंजाब के जालंधर में गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करने की मांग को लेकर किसानों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। इस वजह से दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जालंधर से अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ की बस सेवा प्रभावित रही। 
विज्ञापन

किसानों ने पहले धन्नोवाली के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया, उसके बाद रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में किसान और उनके समर्थक रेलवे ट्रैक पर जा बैठे। इसलिए ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर ही रोक दिया गया। किसानों ने सड़क मार्ग से जाने वाले वाहनों और रेलमार्ग को पूरी तरह से ठप कर दिया। इस वजह से बस स्टैंड के भीतर ही बसों का जमावड़ा लग गया है।

यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। देर शाम तक लुधियाना और चंडीगढ़ के लिए बसों का संचालन सुचारू नहीं हो पाया। किसानों के प्रदर्शन के कारण सरकारी व निजी दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा, क्योंकि किसानों के धरने के कारण बस यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। धरने के कारण अवरुद्ध हुए ट्रैफिक का असर कार्यालयों की हाजिरी पर भी देखने को मिला। कई सरकारी एवं निजी कार्यालयों में जालंधर के आसपास के क्षेत्रों के लोगों के आवागमन का एकमात्र साधन बस ही है। बहुत सारे लोग अपने दफ्तर जाने के लिए इन बसों पर ही निर्भर है लेकिन बस सेवा के बंद हो जाने के कारण ऐसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

लुधियाना-अमृतसर और जम्मू ट्रैक पर बैठे किसान, रेलवे ने रद्द की पांच ट्रेनें
पंजाब में एक बार फिर किसान आंदोलन की वजह से माहौल गरमा गया है। लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों की वजह से शुक्रवार को आधा दर्जन ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द कर दिया गया तो कुछ को बदले मार्ग से गंतव्य की तरफ भेजा गया। उत्तर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 20 अगस्त को ट्रेन संख्या 02445 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, 02425 नई दिल्ली-जम्मूतवी, 02265 दिल्ली-जम्मूतवी, 02266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिला दूरंतो एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 02426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द रही। हालात का जायजा लेने के बाद ट्रेनों को चलाने के संबंध में आगामी फैसला लिया जाएगा।

Adblock test (Why?)


पंजाब में आंदोलन की राह पर फिर किसान: राष्ट्रीय राजमार्ग व रेल ट्रैक किया जाम, रेलवे ने रद्द की पांच ट्रेनें - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...