India, coronaVirus, COVID-19, News: देश में कोरोना ने पहली मई को ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज शनिवार को 4 लाख से ज्‍यादा संक्रमण के नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 3,523 नई मौतें और 4,01,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं. Also Read - Viral Photo: सोशल डिस्टेंसिंग की इस लाजवाब टैक्नीक को देखकर चकरा जाएगा आपका भी दिमाग, देखें वायरल फोटो

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 4,01,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हुई. पिछले 24 घंटे में 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है. Also Read - Gujarat: भरूच के अस्‍पताल में भीषण आग में कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा 18 हुआ, 50 मरीज बचाए गए

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 हो गई है. देश में अब तक संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 हो गई. Also Read - COVID19 Crises: कोरोना महासंकट में राहत, चौथा प्‍लेन अमेरिका से जीवन रक्षक आपूर्ति लेकर आ रहा भारत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ.