तमिलनाडु ने भी जताई असमर्थता
तमिलनाडु सरकार ने भी 1 मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि, उनके पास सिर्फ 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को देने के लिए वैक्सीन डोज बचे हुए हैं.
तमिलनाडु के हेल्थ सेक्रेटरी जे राधाकृष्णनन ने कहा कि, “तमिलनाडु अभी इस स्थिति में नहीं है कि वह 1 मई से 18 से 45 वर्ष की आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर सके. क्योंकि राज्य के पास इसके लिए वैक्सीन की उपलब्धता नहीं है.”
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, राजस्थान, एमपी में भी एक ही कहानी..वैक्सीन की कमी
इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ भी 1 मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर चुके हैं. इन सभी राज्यों ने 18 से 45 वर्ग की आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर वैक्सीन की कमी का हवाला दिया है.
लगभग सभी राज्यों ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने की अपील की है,साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर दिया है.
विभिन्न राज्यों में वैक्सीन की कमी को देखते हुए ऐसा लगता है कि 1 मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान खटाई में पड़ सकता है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
कोरोना वैक्सीन खत्म? BJP के राज्यों में भी 1 मई से सबको टीका नहीं - Quint Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment