Rechercher dans ce blog

Friday, April 30, 2021

कोरोना वैक्सीन खत्म? BJP के राज्यों में भी 1 मई से सबको टीका नहीं - Quint Hindi

तमिलनाडु ने भी जताई असमर्थता

तमिलनाडु सरकार ने भी 1 मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि, उनके पास सिर्फ 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को देने के लिए वैक्सीन डोज बचे हुए हैं.

तमिलनाडु के हेल्थ सेक्रेटरी जे राधाकृष्णनन ने कहा कि, “तमिलनाडु अभी इस स्थिति में नहीं है कि वह 1 मई से 18 से 45 वर्ष की आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर सके. क्योंकि राज्य के पास इसके लिए वैक्सीन की उपलब्धता नहीं है.”

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, राजस्थान, एमपी में भी एक ही कहानी..वैक्सीन की कमी

इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ भी 1 मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर चुके हैं. इन सभी राज्यों ने 18 से 45 वर्ग की आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर वैक्सीन की कमी का हवाला दिया है.

लगभग सभी राज्यों ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने की अपील की है,साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर दिया है.

विभिन्न राज्यों में वैक्सीन की कमी को देखते हुए ऐसा लगता है कि 1 मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान खटाई में पड़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Let's block ads! (Why?)


कोरोना वैक्सीन खत्म? BJP के राज्यों में भी 1 मई से सबको टीका नहीं - Quint Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...