Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 28, 2021

सीरम संस्थान के सीईओ अदार पूनावाला को मिली वाय श्रेणी की सुरक्षा - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संजीव कुमार झा Updated Wed, 28 Apr 2021 10:33 PM IST

सार

पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है।

अदार पूनावाला - फोटो : Facebook/Bennett University

ख़बर सुनें

विस्तार

सीरम संस्थान के सीईओ अदार पूनावाला को भारत सरकार ने सीआरपीएफ की ‘वाय' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। गृह मंत्रालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि सीआरपीएफ के सुरक्षा कर्मी पूरे देश में उनकी सुरक्षा करेंगे।
विज्ञापन

पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। इसके बाद ही सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

भारत में लगाए जा रहे दो कोविड-19 रोधी टीकों में से ‘कोविशील्ड’ टीके का विनिर्माण एसआईआई कर रहा है। अपने पत्र में सिंह ने कहा था कि कोविड-19 टीके की आपूर्ति को लेकर विभिन्न समूहों से पूनावाला को धमकियां मिल रही हैं। सिंह ने यह भी कहा था कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, पूनावाला को 'संभावित खतरे' को देखते हुए उन्हें सुरक्षा दी गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडो हर वक्त पूनावाला के साथ रहेंगे और वे कारोबारी के साथ तब भी रहेंगे जब वह देश के किसी भी हिस्से की यात्रा कर रहे होंगे। अधिकारियों ने बताया कि वाय श्रेणी की सुरक्षा के तहत पूनावाला के साथ करीब 4-5 सशस्त्र कमांडो रहेंगे।

वैक्सीन की कीमत घटाने की जानकारी दी थी
इससे पहले बुधवार को पूनावाला ने ट्वीट करके कोविशील्ड की कीमत घटाए जाने के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सीरम की तरफ से एक परोपकारी कदम उठाते हुए, मैं तुरंत ही राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये करता हूं। इससे राज्य सरकारों के फंड से करोड़ों रुपये बचेंगे। इससे और अधिक वैक्सीनेशन किया जा सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

 
बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डीसीजीआई ने जनवरी में दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। इसमें एक सीरम की कोविशील्ड है और दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल थीं। इससे पहले सीरम संस्थान ने केंद्र सरकार को एक डोज 250 रुपये की उपलब्ध करवाई थी, जिसके बाद कीमत घटाकर 150 रुपये कर दी गई थी। इसके बाद एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण होने की घोषणा के बाद हाल ही में सीरम संस्थान और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के नए दाम घोषित किए थे। 

परंतु पूनावाला के ताजे एलान के अनुसार, सीरम संस्थान अब 300 रुपये में राज्य सरकारों और 600 रुपये में प्राइवेट अस्पतालों को टीका देगा। भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में राज्य सरकारों को देगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए यह कीमत 1200 रुपये तय की गई है।

Let's block ads! (Why?)


सीरम संस्थान के सीईओ अदार पूनावाला को मिली वाय श्रेणी की सुरक्षा - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...