भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिख रही है। रोजाना आने वाले नए मामलों का घटना जारी है और पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 1.73 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 45 दिनों में यह पहली बार है जब कोरोना के इतने कम मामले दर्ज किए गए हों। हालांकि, मौतों का आंकड़ा अभी भी 3500 पार है। एक दिन में कोरोना से देशभर में 3617 लोगों की जान गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के ऐक्टिव केसों में 1 लाख 14 हजार 428 की गिरावट आई है। अब देश में कोरोना वायरस के 22 लाख 28 हजार 724 ऐक्टिव केस हैं। वहीं, देश में कोरोना से अब तक कुल 3,22,512 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
#COVID19 | At 1.73 lakh daily new cases, a declining trend in new cases is maintained. Active caseload further declines to 22,28,724 with active cases decrease by 1,14,428 in last 24 hours: Union Health Ministry pic.twitter.com/3tzms4vSKl
— ANI (@ANI) May 29, 2021
इस अवधि में कोरोना वायरस के 2 लाख 84 हजार 601 मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक देश में 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
देशभर में अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 90.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 9.84 प्रतिशत पर है। दैनिक संक्रमण दर शुक्रवार को भी 8.36 प्रतिशत रहा। यह लगातार पांचवा दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे रही है।
टीकाकरण की बात करें तो अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 20.89 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,62,747 वैक्सीन लगाई गईं। वहीं, कोरोना के अब तक कुल 34.1 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना के 1.73 लाख नए केस, 45 दिन बाद सबसे कम लेकिन मौतें 3500 पार - Hindustan
Read More
No comments:
Post a Comment