Rechercher dans ce blog

Saturday, May 29, 2021

कोरोना से भारत को अरसे बाद मिला सुकून, 46 दिन बाद आज आए सबसे कम 1.65 लाख नए केस, 3460 मौतें - Hindustan

भारत में कोरोना वायरस का खतरा अब धीरे-धीरे टलता दिख रहा है। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और करीब 46 दिन बाद सबसे कम 1 लाख 65 हजार 553 नए केस मिले हैं। कोरोना के नए केस और मौतों के आंकड़ों से राहत के संकेत मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,65,553 मामले सामने आए जो पिछले 46 दिनों में सबसे कम है। इस तरह से कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,78,94,800 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3460 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस महामारी से अब तक देश में 325,972 लोग जान गंवा चुके हैं। इतना ही नहीं, आज लगातार चौथे दिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार के नीचे आया। राहत की बात यह है कि देश में भले ही करीब एक लाख 65 हजार आज नए मरीज मिले हैं, मगर इससे ठीक होने वालों की संख्या  2,54,54,320 है। फिलहाल, देश में 21,14,508 एक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना की घातक दूसरी लहर के कम होने का संकेत मिलने लगे हैं, क्योंकि भारत में कोरोना के लेटेस्ट संक्रमण छह सप्ताह से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। इससे पहले शनिवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। 

देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे। वहीं, 28 सितंबर को 6 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए थे। भारत ने चार मई को दो करोड़ संक्रमितों का गंभीर आंकड़ा पार किया था।

Adblock test (Why?)


कोरोना से भारत को अरसे बाद मिला सुकून, 46 दिन बाद आज आए सबसे कम 1.65 लाख नए केस, 3460 मौतें - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...