Rechercher dans ce blog

Sunday, May 30, 2021

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड : मौत का आंकड़ा 50 के पार, सच दबाने में जुटा प्रशासन - अमर उजाला - Amar Ujala

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 30 May 2021 04:32 AM IST

ख़बर सुनें

विस्तार

जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला शनिवार को भी नहीं थमा। मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 तक पहुंच गई। 18 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। लेकिन जिला प्रशासन आंकड़े छिपाने में जुटा है। शनिवार रात तक 48 ग्रामीणों के पोस्टमार्टम हो जाने के बाद भी जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह देर रात 25 लोगों की मौत की ही पुष्टि कर रहे थे। हालांकि, सांसद सतीश गौतम ने दोपहर में पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचकर 35 मौत होने की पुष्टि की।
विज्ञापन

पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार शाम जेल भेज दिया। इनमें जवां की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेणु शर्मा के अलावा रालोद नेता अनिल चौधरी शामिल हैं। वहीं, 50 हजार के इनामी रेणु के पति ऋषि शर्मा व उसके साथी विपिन यादव की तलाश चल रही है। शनिवार सुबह टप्पल के गांव मादक, कस्बा जट्टारी से चार और पिसावा के गांव शादीपुर से पांच, करसुआ बॉटलिंग प्लांट के एक चालक, बिहारीपुर से भी मौतों की सूचना मिलने का क्र्तम शुरू हो गया। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और क्वार्सी के ट्रॉमा सेंटर में करीब डेढ़ दर्जन लोगों का इलाज जारी था। फरार लोगों की तलाश में छह टीमें  दबिश दे रही हैं। वहीं, टप्पल और पिसावा में दो मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। दोनों मुकदमों से संबंधित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीएम ने जब 25 मौत बताई, रखे थे 51 शव
शुक्रवार रात 2 बजे तक 22 शवों के तक पोस्टमार्टम हो चुके थे। इनके अलावा छह शव रात में ही पोस्टमार्टम के लिए रखे थे। सुबह से फिर शव पहुंचने लगे। डीएम सिंह ने देर रात तक जब 25 मौत बताईं, उस समय तक 51 शव पोस्टमार्टम केंद्र पर पहुंच चुके थे। 48 के पोस्टमार्टम भी हो चुके थे। इससे पहले शाम को सांसद गौतम ने 35 मौत होने की बात स्वीकारी।

24 घंटे बाद निलंबित हुआ थाना प्रभारी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसओ लोधा अभय शर्मा को निलंबित करते हुए पुलिस स्तर से हुई लापरवाही की जांच एसपी क्राइम राजेश श्रीवास्तव को सौंपी है।

देर रात 51 शव पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए थे। मगर 25 लोगों की शराब पीने से मौत होने की पुष्टि हुई है। शेष संदिग्ध मौतों को लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। उन सभी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आकलन करने के बाद ही यह स्थिति स्पष्ट की जा सकेगी कि उनकी मौत का कारण क्या है।
-चंद्रभूषण सिंह, डीएम

Adblock test (Why?)


अलीगढ़ जहरीली शराब कांड : मौत का आंकड़ा 50 के पार, सच दबाने में जुटा प्रशासन - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...