नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दिल्ली समेत देश के नौ राज्यों में कोरोना संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे आ गई है। दिल्ली और झारखंड में यह दो फीसद और आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एक फीसद से भी कम है। नौ राज्यों में संक्रमण दर पांच से 10 फीसद के बीच है। यही नहीं दैनिक के बाद साप्ताहिक संक्रमण दर भी 10 फीसद से कम हो गई है। देश में डेढ़ महीने बाद सबसे कम नए मामले भी सामने आए हैं। नए मामलों से ज्यादा मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं, लेकिन प्रतिदिन होने वाली मौतें साढ़े तीन हजार के आसपास बनी हुई हैं जो चिंता का कारण है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,73,790 नए मरीज मिले हैं तो 3,617 और लोगों की जान भी चली गई है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 4,529 मौतें 19 मई को दर्ज की गई थीं। सक्रिय मामले 1,14,428 और कम हुए हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 22,28,724 हैं।
महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़ी
पिछले 24 घंटों में जिन 3,617 लोगों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा 973 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद तमिलनाडु में 486, कर्नाटक में 401, केरल में 194, पंजाब में 176, उत्तर प्रदेश में 154, बंगाल में 145, दिल्ली में 139 और आंध्र प्रदेश में 103 और लोगों की जान गई है।
पांच फीसद से कम संक्रमण दर वाले राज्य
राज्य संक्रमण दर (प्रतिशत में)
उत्तर प्रदेश 0.6
झारखंड 1.2
दिल्ली 1.6
गुजरात 2.4
मध्य प्रदेश 2.6
तेलंगाना 3.6
हरियाणा 4.3
असम 4.4
छत्तीसगढ़ 4.5
05-10 फीसद संक्रमण दर वाले राज्य
राज्य संक्रमण दर (प्रतिशत में)
पंजाब 5.1
उत्तराखंड 5.2
चंडीगढ़ 5.4
राजस्थान 5.7
जम्मू-कश्मीर 6.3
त्रिपुरा 7.0
महाराष्ट्र 7.9
लद्दाख 8.5
कोरोना एक नजर में
सुबह आठ बजे तक के आंकड़े
नए मामले 1,73,790
मौतें 3,617
स्वस्थ्य 2,84,601
सक्रिय मामले 22,28,724
सक्रिय मामलों में कमी 1,14,428
कुल मामले 2,77,29,247
कुल मौतें 3,22,512
कुल स्वस्थ्य 2,51,78,011
ठीक होने की दर 90.80 फीसद
मृत्यु दर 1.16 फीसद
संक्रमण दर दैनिक 8.36 फीसद
संक्रमण दर (सा.) 9.48 फीसद
जांचें हुई (शु.) 20,80,048
कुल जांचें 34,11,19,909
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे, उबरने की दर 91 फीसद के करीब - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment