Rechercher dans ce blog

Monday, May 31, 2021

दिल्ली-एनसीआर : इस सप्ताह दिखेंगे मौसम के कई रंग, हो चुकी है शुरुआत - अमर उजाला - Amar Ujala

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली  Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Tue, 01 Jun 2021 05:18 AM IST

ख़बर सुनें

विस्तार

दिल्ली-एनसीआर में मौसम इस सप्ताह कई रंग दिखाने वाला है। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। कल रात आंधी और तेज बारिश ने तापमान पर लगाम लगाने का काम किया है। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। आंधी और बारिश के बाद तापमान में कमी आने की पूरी संभावना है। 
विज्ञापन

मौसम विभाग को अनुमान था कि इस सप्ताह के शुरू में चढ़ते पारे पर ब्रेक लगेगा और इस दौरान मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। आसमान में बादल भी छाए रहेंगे, तेज धूल भरी आंधी भी चलेंगी तो वहीं मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने का अनुमान भी लगाया है। लेकिन कल रात जमकर बारिश हुई। इसके बाद फिर से तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंचना शुरू हो जाएगा। 

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25 डिग्री दर्ज हुआ। दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई। पीतमपुरा व स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में सबसे अधिक 41.4 डिग्री पारा पहुंच गया। जबकि पूसा इलाके में 40.9, मुंगेशपुर में 40.7 और जाफरपुर में तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। दिन भर चिलचिलाती धूप ने लोगों को खूब परेशान किया।

मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम एक बार फिर करवट लेगा। रविवार से ही मौसम ने करवट लेनी शुरु कर दी थी, जब देर शाम तेज धूर भरी हवाएं चलनी शुरु हुई। सोमवार शाम से बृहस्पतिवार तक तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट होगी। वहीं बृहस्पतिवार तक बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने व 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी। इस कारण से पारे में बढ़ोतरी नहीं होगी। इस दौरान तापमान 38 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
 
चार जून से आसमान से बादल छंटने पर तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरु होगी और तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरु होगी। 

आगे पढ़ें

दिल्ली में 2008 के बाद मई में सबसे कम रहा औसत अधिकतम तापमान

Adblock test (Why?)


दिल्ली-एनसीआर : इस सप्ताह दिखेंगे मौसम के कई रंग, हो चुकी है शुरुआत - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...