Rechercher dans ce blog

Friday, May 28, 2021

PM की बैठक से निकलने पर घिरीं ममता बनर्जी, बीजेपी बोली- अहंकार अलग रखना चाहिए - Hindustan

चक्रवाती तूफान यास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में इंतजार कराने और फिर जल्दी निकल जाने को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी की आलोचना की है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता के मीटिंग में लेट पहुंचने और जल्दी निकल जाने को लेकर कहा कि उनको अपना अहंकार अलग रखना चाहिए। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी तूफान यास प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संपर्क में हैं। 

उन्होंने कहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात यास के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं तो उचित होता कि ममता जी लोगों के कल्याण के लिए अपने अहम को विसर्जित कर देतीं। प्रधानमंत्री की बैठक से उनका नदारद होना संवैधानिक मर्यादाओं और सहकारी संघवाद की हत्या है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज का दिन भारत की लोकतांत्रिक धरोहर में एक एक काला दिन है।

उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री और बंगाल की जनता का अपमान किया है। उनके इस शर्मनाक व्यवहार ने सहकारी संघवाद और हमारे संवैधानिक मूल्यों की भरपाई ना किए जाने वाला नुकसान पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के चक्रवात ''यास से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का आज का घटनाक्रम स्तब्ध करने वाला है। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री व्यक्ति नहीं संस्था है। दोनों जन सेवा का संकल्प और संविधान के प्रति निष्ठा की शपत लेकर दायित्व ग्रहण करते हैं। 

अगले ट्वीट में राजनाथ सिंह ने कहा कि आपदा काल में बंगाल की जनता को सहायता देने के भाव से आए हुए प्रधानमंत्री के साथ इस प्रकार का व्यवहार पीड़ादायक है। जन सेवा के संकल्प व संवैधानिक कर्तव्य के ऊपर राजनैतिक मतभेदों को रखने का यह एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है, जो भारतीय संघीय व्यवस्था की मूल भावना को भी आहत करने वाला है।

Adblock test (Why?)


PM की बैठक से निकलने पर घिरीं ममता बनर्जी, बीजेपी बोली- अहंकार अलग रखना चाहिए - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...