Rechercher dans ce blog

Friday, May 28, 2021

PM Jan-Dhan Account: अगर आपने भी खुलवाया है जन धन खाता तो मिलेंगे 1.3 लाख रुपये, जानें कैसे - News18 हिंदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana- PMJDY) के तहत लोगों को बैंक में जन धन खाता (Jan Dhan Account) खोलने की सुविधा दी गई है. ये सरकार की तरफ से शुरू किए गए सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम में से एक है. इस योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति अपना बैंक खाता खुलवा सकता है. जिसमें कई तरह अलग-अलग वित्तीय लाभ मिलते हैं. तो आइए जानते इन लाभों के बारे में...

1.30 लाख रुपए का लाभ

प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट में अकाउंट होल्डर को कुल 1.30 लाख रुपए का लाभ दिया जाता है. इसमें दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है. अकाउंट होल्डर को 1,00, 000 रुपए का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपए का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. ऐसे में अगर खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है, तो 30,000 रुपए दिए जाते हैं. अगर इस हादसे में अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है, तो एक लाख रुपए दिए जाते हैं, यानि कुल मिलाकर 1.30 लाख रुपए का फायदा मिलता है.

ये भी पढ़ें: सेविंग अकाउंट पर कितना बैलेंस होता है टैक्स फ्री और कितने पर लगता है टैक्स- जानिए
क्या है जनधन खाता?

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो. यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है.

कैसे खोले अकाउंट?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकते हैं. अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं. भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है.

ये भी पढ़ें: 1 जून से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, LPG गैस से लेकर इनकम टैक्स फाइलिंग तक होंगे कई बदलाव 

इन डाक्यूमेंट की पड़ती है जरूरत

जनधन खाता खुलवाने के लिए KYC के तहत दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी है. इन डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल से जनधन खाता खोला जा सकता है. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड.

जनधन अकाउंट में मिलेंगे ये फायदे

1. खाते में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट नहीं.

2. सेविंग अकाउंट जितना मिलता रहेगा ब्याज.

3. मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी रहेगी फ्री.

4. हर यूजर्स को 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर.

5. 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा.

6. कैश निकालने और शॉपिंग के लिए रुपे कार्ड मिलता है.

Adblock test (Why?)


PM Jan-Dhan Account: अगर आपने भी खुलवाया है जन धन खाता तो मिलेंगे 1.3 लाख रुपये, जानें कैसे - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...