अमर उजाला ब्यूरो, अलीगढ़ Published by: प्राची प्रियम Updated Tue, 01 Jun 2021 02:30 PM IST
सार
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड को चार दिन बीत गए हैं। 85 लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में जो हाहाकार मचा है उससे सरकार और प्रशासन की नींद टूटने लगी है। धीरे-धीरे पूरे मामले पर से पर्दा उठ रहा है और लोगों के बीच न्याय की उम्मीद जगनी शुरू हुई है।इस हादसे से लखनऊ तक हिल गया है। अब स्थिति ऐसी है कि मुख्यमंत्री योगी खुद मामले के पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। वहीं डीएम स्तर से भी अब शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसके बावजूद कई पहलू ऐसे हैं जिससे यह पता चलता है कि यह सबकी मिलीभगत से हुआ है-
अलीगढ़ में जहरीली शराब का तांडव - फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। इधर, शासन को भी लगातार डीएम स्तर से रिपोर्ट दी जा रही है। अपर मुख्य सचिव व आबकारी के प्रमुख सचिव संजय भूसारेड्डी ने डीएम से सोमवार दोपहर में वार्ता की थी। इसमें उन्होंने शराब कांड से हुईं मौतों, अब तक की गई कार्रवाई आदि की रिपोर्ट ली थी। सीएम योगी आदित्यनाथ मामले में पूरी तरह से निगाह बनाए हुए हैं। जानकारी मिली है कि जल्द ही सीएम या डिप्टी सीएम स्तर से कोई एक अलीगढ़ का दौरा करने के लिए आ सकता है।
हटाए गए आबकारी अधिकारी
अलीगढ़ शराब कांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को हटा दिया है। इससे पहले संयुक्त आबकारी आयुक्त स्तर तक के अफसरों पर ही कार्रवाई हुई थी। इस मामले में अब तक 13 पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। गुरुप्रसाद को प्रतीक्षारत करते हुए प्रतिनियुक्ति से लौटे रिग्जयान सैंफिल को नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है।
मिथाइल अल्कोहल की फैक्टरी का संचालक गिरफ्तार
शराब तस्कर 50 हजारी इनामी विकास की सूचना पर पुलिस-आबाकारी व प्रशासन की टीम ने तालानगरी की इस फैक्टरी के संचालक कारोबारी विजेंद्र कपूर व उनके एकाउंटेंट को गिरफ्तार कर फैक्टरी से 40 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद किया है। साथ ही फैक्टरी को सील कर दिया है। गिरफ्तार दोनों लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई के दौरान दस घंटे तक चली जांच में फैक्टरी की वैद्यता पर भी सवाल खड़े हुए हैं। सुबह आबकारी प्रयोगशाला भेजे गए सैंपल की जांच में देर शाम यह पुष्टि हो गई है कि जब्त किया गया माल मिथाइल अल्कोहल ही है।
अलीगढ़ शराब कांड: 85 मौतों से मचे हाहाकार से टूटने लगी सत्ता की नींद, सामने आ रही मिलीभगत - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment