इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग की माने तो तटीय इलाकों में भी इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी, जिस कारण मछुआरों को पहले से ही अलर्ट पर कर दिया गया है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग कीमाने तो दिल्ली में बुधवार को भी बादल छाने और हल्की बूंदाबूंदी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक मौसम का यही हाल रहना है। इसके अलावा दो जून यानी कल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, केरल और माहे में बारिश की संभावना जताई है।
इन शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
यही नहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि लोहारू, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, बवाल, रेवाड़ी (हरियाणा), सिद्धमुख, सादुलपुर, पिलानी, झुंजुनू, विराटनगर, कोटपुतली, मेहंदीपुर बालाजी, महावा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, नदबई, अलवर, बयाना, डीग में आज तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ सकती है। इन शहरों में हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में पड़ सकती है बारिश
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भी बुधवार को बारिश हो सकती है। इन जिलों में बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर और आसपास के जिले शामिल हैं। इनमें तेज गरज के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है।
आज का मौसम: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, विभाग ने जारी की चेतावनी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment