न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव पाण्डेय Updated Fri, 11 Jun 2021 06:25 AM IST
सार
तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां इस समय विवादों में हैं। इन विवादों का कारण उनकी 'शादी' है। हाल ही में नुसरत ने एक बयान जारी कर निखिल जैन से अलग होने की बात कही थी। इसके बाद निखिल ने भी एक बयान जारी कर नुसरत से अलग होने की खबरों पर मुहर लगाई और साथ ही साथ कई आरोप भी लगाए। इन दोनों की शादी पर उठा यह विवाद इन्हीं तक नहीं रहा। इसे लेकर सियासत भी हुई और सवाल भी उठे। इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला...
नुसरत जहां और निखिल जैन - फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नुसरत जहां ने बुधवार को दावा किया था कि कारोबारी निखिल जैन के साथ उनकी शादी कानूनी नहीं बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप है। उन्होंने कहा कि शादी तुर्की में हुई थी और इसे भारतीय कानून के अनुसार मान्यता नहीं मिली है। इसलिए यह शादी अवैध है। नुसरत ने शादी में दरार की अटकलों और इन खबरों के बीच यह बयान जारी कर कहा कि मैं अलग रह रही हूं और गर्भवती हूं।
विज्ञापन
बयान में कहा गया है, 'किसी काम या आराम के लिए मेरे किसी जगह जाने पर उन लोगों के चिंता करने की जरूरत नहीं है जिनसे मैं अलग हुई हूं। 'किसी' के दावों के विपरीत, मैं अपने सारे खर्च खुद ही उठाती हूं।' उन्होंने कहा कि मैं अपने निजी जीवन या व्यक्ति के बारे में कोई बात नहीं करूंगी, जिनसे मेरा संबंध नहीं है। मैं अनुरोध करती हूं कि गलत व्यक्ति से सवाल पूछने से बचें।
जहां ने दावा किया कि यह अंतरधार्मिक विवाह था, इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की जरूरत है, जो अभी नहीं मिली है। कानून के अनुसार यह विवाह नहीं बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप है।' उन्होंने आरोप लगाया कि हमारा अलगाव काफी पहले हो चुका था, लेकिन मैंने इसे लेकर बात नहीं की क्योंकि मैं अपना निजी जीवन अपने तक ही रखना चाहती थी।
आगे कहा, 'हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। जो कुछ भी मेरा था अभी भी उसके पास है। मुझे यह बताने में दुख हो रहा है कि मेरे पुश्तैनी गहने जो मेरे परिवार वालों ने मुझे तोहफे में दिए थे, वो सब निखिल के पास हैं।' उल्लेखनीय है कि 19 जून 2019 को नुसरत जहां और निखिल जैन शादी के बंधन में बंधे थे।
आरोपों पर क्या बोले निखिल जैन
नुसरत जहां - फोटो : Social Media
नुसरत जहां द्वारा अपनी शादी को भारत में अवैध करार देने के बाद निखिल जैन ने भी एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि मैंने नुसरत से कई बार अनुरोध किया था कि हमारी शादी का पंजीकरण करा लिया जाए, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। जैन ने नुसरत के उन आरोपों को भी नकारा जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी वस्तुओं और पैसों का दुरुपयोग हो रहा था।
जैन ने कहा कि मैंने नुसरत को बिना किसी रोकटोक के सहयोग किया। लेकिन, थोड़े समय के बाद ही हमारे वैवाहिक जीवन को लेकर उनमें बदलाव आने लगा। उन्होंने कहा कि पांच नवंबर 2020 को नुसरत अपना बैग और अपनी कीमती निजी वस्तुएं लेकर मेरे फ्लैट से चली गई थीं। वह अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर गई थीं। इसके बाद से हम कभी एक साथ नहीं रहे।
निखिल ने कहा कि शादी के बाद मैंने नुसरत की भारी होम लोन के ब्याज के बो से निपटने में मदद की थी। मैंने ये समझकर अपने पारिवारिक खातों से पैसा भेजा था कि जब उनके पास रुपये होंगे वह मुझे लौटा देंगी। उनके खाते से जो भी पैसा मेरे खातों में भेजा गया वह उसी की किस्त थी। जैन ने नुसरत के आरोपों को नकारते हुए कहा कि अभी भी बड़ी राशि उन्हें वापस करनी है।
भाजपा नेता ने किया बड़ा सवाल
नुसरत जहां - फोटो : Social Media
इस विवाद में राजनीति भी शुरू हो गई है। बंगाल भाजपा के नेता अमित मालवीय ने कहा है, 'किसके साथ शादी करनी है और किसके साथ रहना है, यह टीएमसी सांसद नुसरत जहां का व्यक्तिगत मामला है। लेकिन वह जनता द्वारा चुनी गई हैं, उन्होंने संसद में निखिल जैन से अपनी शादी की बात मानी थी और यह ऑन रिकॉर्ड है। तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उस समय उन्होंने सदन में झूठ बोला था?'
उल्लेखनीय है कि नुसरत जहां और निखिल जैन ने 2019 में तुर्की में विवाह किया था। विवाह समारोह में चुनिंदा लोग शरीक हुए थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लड़कर जीत हासिल करने वाली जहां ने बाद में कोलकाता के पांच सितारा होटल में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया था। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए थे।
विज्ञापन
Adblock test (Why?)
नुसरत जहां विवाद: निखिल जैन के साथ शादी वैध या अवैध? समझिए क्या है पूरा मामला - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment