न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुशील कुमार कुमार Updated Tue, 29 Jun 2021 06:12 PM IST
सार
एनसीपीसीआर ने पहले भी अश्लील सामग्री परोसने को लेकर शिकायत की थी। एनसीपीसीआर ने अपनी हालिया जांच के निष्कर्षों के आधार पर ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था।ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आईटी, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) और आईटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस जल्द ही ट्विटर को नोटिस भेजकर जवाब मांगेगी।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आयोग ने 29 मई को एक पत्र भेजकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय से पूछा था कि सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री परोसने पर ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
एनसीपीसीआर ने पहले भी अश्लील सामग्री परोसने को लेकर शिकायत की थी। एनसीपीसीआर ने अपनी हालिया जांच के निष्कर्षों के आधार पर ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था। आयोग ने पाया था कि बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) मंच पर आसानी से उपलब्ध थी।
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल का कहना है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से विभिन्न खातों और लिंक के रूप में ट्विटर पर बाल यौन शोषण और बाल अश्लील सामग्री की उपलब्धता के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल ने आईपीसी, आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
ट्विटर की बढ़ीं मुश्किलें: अब पोक्सो और आईटी एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment