
नई दिल्ली: CBSE की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि छात्रों को पास कैसे किया जाएगा. इस बीच एक CBSE के एक कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को चौंका दिया. दरसअल, शिक्षा मंत्रालय CBSE के छात्रों के साथ एक वर्चुअल बैठक कर रहा था. इसी बीच PM मोदी भी इस बैठक में जुड़ गए. प्रधानमंत्री ने छात्रों और उनके पेरेंट्स से बातचीत की.
शिक्षा मंत्रालय और CBSE के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. न ही ये पहले से तय था. लेकिन पीएम ने अचानक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने इस दौरान छात्रों और उनके माता-पिता के साथ बातचीत.
Prime Minister Narendra Modi in a surprise move joined a session with CBSE students organized by the Education Ministry today. He also interacted with the parents of the students during the meet and had a chat with them on the issues and concerns of students & their parents. pic.twitter.com/uXYTzPYFoi
— ANI (@ANI) June 3, 2021
महाराष्ट्र बोर्ड ने रद्द की 12वीं की परीक्षा
कोविड 19 के चलते महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र के मंत्री विजय वेडेत्तिवार (Vijay Wadettiwar) ने इस बात की जानकारी दी. आपको बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग के बाद CBSE की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया था इसके बाद से अब तक हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.
ये भी पढ़ें- MP में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, लेकिन जो छात्र नंबरों से नहीं होंगे संतुष्ट, दे सकेंगे एग्जाम
अगली कक्षाओं में कैसे होंगे एडमिशन?
12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब मार्किंग सिस्टम क्या होगा और अगली कक्षाओं में छात्रों को कैसे एडमिशन मिलेगा इसपर दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET) स्नातक स्तर पर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा लागू की जा सकती है, लेकिन यह COVID स्थिति पर निर्भर करेगा. भविष्य में, सीयूसीईटी निश्चित रूप से आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बोर्ड से छात्रों को जो भी मार्क्स मिलेंगे दिल्ली विश्वविद्यालय उसपर ही मार्क्स देंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन के तारीख बोर्ड के साथ जुड़े होते हैं. हम अपने प्रवेश को आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यायल में 15 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाते हैं लेकिन
इस साल ये समय थोड़ा आगे बढ़ सकता है.
LIVE TV
CBSE के कार्यक्रम में अचानक शामिल हुए PM मोदी, छात्रों और पेरेंट्स से की बात - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment