Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 2, 2021

CM योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में गैस सिलिंडर विस्फोट की जांच के दिए निर्देश, पीड़ितों के प्रति व्यक्त की संवेदना - दैनिक जागरण

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गैस सिलिंडर में विस्फोट की दुर्घटना में इसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिलाधिकारी को दुर्घटना के कारणों की जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में टिकरी ठठेरपुरवा गांव निवासी नूरुल हसन के घर देर रात विस्फोट के बाद मकान गिर गया। इसके नीचे 15 लोग दब गए। रातभर रेस्क्यू चलाकर 15 लोगों को निकाला गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद जिला अस्पताल उपचार के लिए रेफर किया गया है। परिवार के अनुसार सिलिंडर विस्फोट से हादसा होने की बात कह रहे हैं। आइजी डॉ राकेश सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र समेत जिले के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच की। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

बताया जा रहा है कि नूरुल हसन के घर मंगलवार की रात करीब 10 बजे अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था की पूरी छत भरभरा कर गिर गई। विस्फोट की आवाज सुन ग्रामीण हतप्रभ हो गए। जो जैसे था वह वैसे ही घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। ग्रामीणों ने मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। 15 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया। इनमें निसार अहमद (35), शमशाद (28), शायरुनिशा (35), रुबीना बानो (32), मोहम्मद शोएब (2), मेराज (11) व नूरी सबा (12) की मौत हो गई। घायलों में नूरुल हसन, इरशाद अहमद, निजाम, रेहान अहमद,अलीशा, मोहम्मद जैद, गुलनाज बानो शामिल हैं।

परिवारजन के मुताबिक खाना बनाते समय सिलिंडर विस्फोट होने से घटना हुई है, जबकि दूसरे छत पर सन का गोला बरामद हुआ है। ग्रामीण के मुताबिक इस्लाम मनिहारी का काम करता था। गोले में आग लगने से विस्फोट हो गया,  इससे दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई दो। हालांकि पुलिस बारूद से विस्फोट होने की पुष्टि नहीं कर रही है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि खाना बनाते समय अचानक सिलिंडर फट गया। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई। दो सिलिंडर बरामद हुआ है, जबकि एक सिलिंडर फट गया है। मलबा हटाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


CM योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में गैस सिलिंडर विस्फोट की जांच के दिए निर्देश, पीड़ितों के प्रति व्यक्त की संवेदना - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...