Rechercher dans ce blog

Sunday, June 27, 2021

Coronavirus Live: दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में 46148 नए केस मिले, 979 मरीजों की गई जान - अमर उजाला - Amar Ujala

विज्ञापन

10:51 AM, 28-Jun-2021

श्रद्धालुओं के लिए खुला महाकालेश्वर मंदिर

मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर आज से फिर श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।

10:35 AM, 28-Jun-2021

राष्ट्रीय रिकवरी रेट 96.80 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.80 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94 फीसदी है।

10:23 AM, 28-Jun-2021

चेन्नई: पांच जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा

तमिलनाडु में पांच जुलाई तक कोरोना लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। हालांकि कुछ मामलों में यहां छूट दी गई है। मंदिर में पूजा-अर्चना, मॉल, जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है। वहीं जिलों के भीतर आवाजाही को भी अनुमति मिल गई है।

10:03 AM, 28-Jun-2021

50 फीसदी क्षमता के साथ दिल्ली में खुले जिम

आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ दिल्ली के जिम खुल गए। कोरोना पाबंदियों में छूट के बाद जिम खोलने की अनुमति दी गई। जिम के एक मालिक ने कहा कि लोग जिम में दौड़ने के लिए बेताब हैं और हमने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए हैं।

09:49 AM, 28-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ।

09:34 AM, 28-Jun-2021

बीते 24 घंटे में सामने आए 46148 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के 46,148 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 हो गई है। इसके अलावा 979 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है। 58,578 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,09,607 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है।

09:11 AM, 28-Jun-2021

राजस्थान: पुष्कर मंजिर के द्वार आज से खोले गए

कोरोना मामलों में कमी होने पर पुष्कर में आज से मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। दर्शन करने आए एक व्यक्ति ने बताया, "आज 5 बजे से मंदिर के द्वार खुले हैं, हम सुबह 4:45 बजे से यहां लाइन में लग गए थे। दर्शन करने के बाद हमें बहुत आनंद मिला।"

08:46 AM, 28-Jun-2021

राजस्थान: अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे श्रद्धालू

राजस्थान सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ करने की अनुमति दे दी है। इसी सिलसिले में आज कई लोग अजमेर शरीफ दरगाह पर प्रार्थना करने पहुंचे। 

08:35 AM, 28-Jun-2021

मिजोरम: 24 घंटे में 131 नए मामले आए सामने

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 131 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 19,455 है जिसमें 4,324 सक्रिय मामले, 15,040 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 91 मौतें शामिल हैं।

07:55 AM, 28-Jun-2021

आठ महीने की गर्भवती डॉक्टर कोविड मरीजों की कर रही सेवा

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ महीने की गर्भवती महिला डॉक्टर शिवानी कोविड के दौरान ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने बताया, "मैं यहां मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कार्य कर रही हूं। मुझे गर्भावस्था में ड्यूटी करने में कोई समस्या नहीं है। मुझे कोविड में लोगों की सेवा करने से बहुत खुशी मिलती है।"
 

07:37 AM, 28-Jun-2021

कोरोना: दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में 46148 नए केस मिले, 979 मरीजों की गई जान

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब हल्की होने लगी है, हालांकि पिछले आठ से दस दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 50 हजार के आसपास बने हुए हैं। इसके अलावा देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं और मौजूदा समय में देश के 12 राज्यों में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले हैं। हालांकि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आए हैं। जानकारों की माने तो डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना के बाकी वैरिएंट के मुकाबले फेफड़ों तक आसानी से और जल्दी पहुंचता है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के पीछे डेल्टा प्लस वैरिएंट कारण बन सकता है लेकिन जानकारों का कहना है कि इस बात की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले इतने ज्यादा नहीं आए हैं कि उन पर शोध कर इस बात की पुष्टि की जा सके। वहीं कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस बीच दिल्ली में आज से जिम और योग इंस्टीट्यूट खोल दिए गए हैं।

Adblock test (Why?)


Coronavirus Live: दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में 46148 नए केस मिले, 979 मरीजों की गई जान - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...