- Hindi News
- National
- Corona Positive Woman Hugs Daughter in law After Upset With Isolation Covid Positive Mother in law
हैदराबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तेलंगाना के राजना सिरचिल्ला जिले में कोरोना संक्रमण का एक अजीब केस सामने आया है। यहां संक्रमित होने के बाद आइसोलेट की गई एक महिला ने जबरदस्ती अपनी बहू को गले लगा लिया और उसे भी संक्रमित कर दिया। इसके बाद बहू को गांव के बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद उसे उसकी बहन उसे अपने लेकर गई।
सास से संक्रमित हुई 20 वर्षीय युवती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया, "जब सास संक्रमित हुई थीं, तो उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। उन्हें निश्चित जगह पर भोजन दिया जाता था। उनके पोता-पोती को भी पास जाने की इजाजत नहीं थी। मैं भी उनसे लगातार दूरी बना रही थी। ऐसे में मेरी सास बहुत नाराज हो गई थीं।'
इस युवती ने अधिकारियों से कहा, "मेरी सास ने मुझे ये कहते हुए जबरदस्ती गले लगा लिया कि तुम्हें भी कोरोना इन्फेक्शन होना चाहिए। क्या तुम लोग यही चाहते हो कि मैं मर जाऊं और तुम लोग हमेशा खुशी से रहो।'
परिवार के बदले हुए व्यवहार से नाराज थी सास
सास से संक्रमित युवती का उसकी बहन के घर में इलाज चल रहा है। उसे आइसोलेशन में रखा गया है। इस महिला का पति ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता है और वो पिछले 7 महीनों से ओडिशा में है। अधिकारियों ने बताया कि युवती की सास कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार के बदले हुए व्यवहार से हैरान और नाराज थी। इससे उसके अहम पर चोट पहुंच रही थी। अधिकारियों ने युवती से कहा है कि अगर वो अपनी सास के खिलाफ केस करना चाहती है तो इसमें उसकी मदद की जाएगी।
कोरोना में सास-बहू वाला एंगल: तेलंगाना में आइसोलेशन से चिढ़ी सास ने बहू को जबरदस्ती गले लगाया, कहा- तुम्हें... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment