Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 29, 2021

कश्मीर में लव जिहाद: सिख समुदाय की दो लड़कियों का जबरन धर्मांतरण; एक वापस लौटी, श्रीनगर में रीति-रिवाजों के साथ हुई सिख युवक से शादी - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Forced Conversion Of Two Sikh Girls; One Returned, Married A Sikh Youth With Rituals In Srinagar

श्रीनगर/नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मनमीत कौर के वापस लौटने पर श्रीनगर में उसकी शादी एक सिख युवक से कराई गई। - Dainik Bhaskar

मनमीत कौर के वापस लौटने पर श्रीनगर में उसकी शादी एक सिख युवक से कराई गई।

कश्मीर में दो सिख लड़कियों के अपहरण, जबरिया धर्मांतरण और निकाह मामले में राहत भरी खबर आई है। मामले में एक लड़की मनमीत कौर की घर वापसी हो गई है। लौटने के बाद उसकी सिख युवक से धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शादी कराई गई।

शादी के बाद मनमीत अपने पति और परिवार के लोगों के साथ आज शाम दिल्ली पहुंची। शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर बताया कि मनमीत कौर अब अपने परिवार के पास वापस आ गई है। वो आज शाम तक दिल्ली आ रही हैं।

मनमीत कौर अपने परिवार के लोगों के साथ दिल्ली पहुंची।

मनमीत कौर अपने परिवार के लोगों के साथ दिल्ली पहुंची।

18 साल की लड़की का निकाह 62 साल के अधेड़ से, सिख समुदाय में गुस्सा
पहली घटना श्रीनगर के रैनावाडी की थी, जहां 18 साल की एक सिख लड़की का निकाह 62 साल के एक अधेड़ के साथ कर दी गई। यह बुजुर्ग पहले से ही शादी शुदा था और उसके कई बच्चे थे। लड़की के परिवार वालों का कहना है कि उसका बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया।

स्थानीय पुलिस ने आश्वासन दिया कि लड़की को 36 घंटे में परिवार को सौंप दिया जाएगा, लेकिन श्रीनगर के स्थानीय अदालत ने शादी को वैध करार दिया और लड़की को 62 वर्ष के बुजुर्ग के साथ जाने की इजाजत दे दी। दूसरी घटना श्रीनगर के महजूर नगर की थी, जहां एक और लड़की की जबरिया शादी करा दी गई। लड़की का कोई अता-पता नहीं है।

वापसी के बाद भी धर्मांतरण बड़ी समस्या
कश्मीर में सिख समुदाय की दो लड़कियों के जबरन धर्मांतरण के मामले में सिख समुदाय लगातार प्रदर्शन कर रहा था। इसे लेकर सिख समुदाय के लोगों ने दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि मनमीत का जबरन धर्मांतरण कराकर एक अधेड़ से उसका निकाह करा दिया गया था। अब लड़की की वापसी तो हो गई है लेकिन इसका धर्मांतरण अभी भी एक समस्या बना हुआ है।

सिख समुदाय के लोगों ने दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक विरोध प्रदर्शन किया।

सिख समुदाय के लोगों ने दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक विरोध प्रदर्शन किया।

दूसरी लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
बड़गाम के गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष संतपाल सिंह ने बताया कि एक 18 साल की सिख लड़की को लालच देकर उसे फंसाया गया और फिर उसका धर्म परिवर्तन किया गया। उस लड़की की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि ये साफ तौर से ‘लव जिहाद’ का मामला है और सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। रविवार सुबह शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा श्रीनगर पहुंचे।

सिरसा ने बताया कि श्रीनगर में पिछले एक महीने के दौरान चार सिख लड़कियों का जबरन धर्मांतरण किया गया है। सिख भाईचारे को प्रशासन की तरफ से भरोसा दिया गया है कि जिन लड़कियों का धर्मांतरण करवाया गया है उन्हें परिवारों को वापस लौटाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


कश्मीर में लव जिहाद: सिख समुदाय की दो लड़कियों का जबरन धर्मांतरण; एक वापस लौटी, श्रीनगर में रीति-रिवाजों के साथ हुई सिख युवक से शादी - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...