Rechercher dans ce blog

Thursday, June 10, 2021

live Surya Grahan Solar Eclipse 2021 : सूर्यग्रहण लाइव देखें , कैसा है 10 जून का ग्रहण - नवभारत टाइम्स

साल का पहला सूर्यग्रहण 10 जून यान‍ी आज लगने जा रहा है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष 2 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण लगेंगे। पहला चंद्रग्रहण लग चुका है अब आज ज्‍येष्‍ठ मास की अमावस्‍या को पहला सूर्यग्रहण वृष राश‍ि में लगने वाला है। इसकी शुरुआत दोपहर 1 बजकर 42 म‍िनट से होगी। यह ग्रहण शाम के 6 बजकर 41 म‍िनट तक रहेगा। ग्रीनलैंड, उत्‍तरी कनाडा और रूस में जहां पूर्ण सूर्यग्रहण देखने को म‍िलेगा। वहीं उत्‍तरी अमेर‍िका, यूरोप, एश‍िया में आंश‍िक रूप से नजर आएगा। भारत में यह केवल अरुणाचल प्रदेश में ही द‍िखाई देगा। 148 साल बाद शनि जयंती के अवसर पर लगने जा रहे इस सूर्य ग्रहण का लाइव विडियो और फोटो आप यहां देख सकते हैं।

सूर्य ग्रहण लाइव देखें….

बाल्‍टीमोर में देखें ग्रहण

ज्‍येष्‍ठ मास कृष्‍ण पक्ष की अमावस्‍या यानी क‍ि 10 जून को पड़ने वाला साल का पहला सूर्यग्रहण वृष राश‍ि में लगा है। इसकी शुरुआत दोपहर 1 बजकर 42 म‍िनट से हुई। यह ग्रहण शाम के 6 बजकर 41 म‍िनट तक रहेगा। ग्रीनलैंड, उत्‍तरी कनाडा और रूस में जहां पूर्ण सूर्यग्रहण देखने को म‍िलेगा। वहीं उत्‍तरी अमेर‍िका, यूरोप, एश‍िया में आंश‍िक रूप से नजर आएगा। भारत में केवल कुछ ही जगहों पर द‍िखाई द‍िया।

न्‍यू यॉर्क स‍िटी में ग्रहण कुछ ऐसा द‍िखा

कनाडा में ग्रहण कुछ ऐसा द‍िखा

लंदन के ट्राफेल्‍गर स्‍क्‍वायर से ऐसा दिखा ग्रहण 

कनाडा के ओंटारियो से सूर्यग्रहण का नजारा 

स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी पर छाया अंधेरा

जकार्ता में ग्रहण से पहले चमकता सूर्य

इंडोनेश‍िया, जकार्ता और सुमात्रा में सूर्य ग्रहण सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हो गया। यह सुबह 9 बजे तक रहा।

वैज्ञान‍िक दृष्टिकोण से सूर्यग्रहण

ग्रहण एक खगोलीय घटना है। जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है तथा पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूर्ण अथवा आंशिक रूप से चंद्रमा द्वारा आच्छादित होता है। यानी क‍ि जब सूर्य और पृथ्‍वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है तो चंद्रमा के पीछे सूर्य का ब‍िंब कुछ समय के लिए ढक जाता है। इसी घटना को सूर्यग्रहण कहते हैं।

सूर्य ग्रहण लाइव स्ट्रीमिंग

ओंटारियो कनाडा से ग्रहण का लाइव विडियो देखें

Adblock test (Why?)


live Surya Grahan Solar Eclipse 2021 : सूर्यग्रहण लाइव देखें , कैसा है 10 जून का ग्रहण - नवभारत टाइम्स
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...