Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 30, 2021

मुकुल गोयल होंगे यूपी के नए डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी हरी झंडी - News18 इंडिया

लखनऊ. 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल यूपी के नए डीजीपी होंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है और मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लगा दी है. अब तक मुकुल गोयल बीएसएफ में तैनात थे. यूपीएससी ने नासिर कमाल, मुकुल गोयल, डॉ आरपी सिंह के नाम का पैनल यूपी सरकार को भेजा था. मुकुल गोयल की मंगलवार देर शाम सीएम योगी से भी मुलाकात की ख़बर भी आई थी. मुकुल गोयल यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.

गोयल आईआईटी नई दिल्ली से बीटेक हैं. आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ के एसएसपी रह चुके हैं. कानपुर, आगरा, बरेली के डीआईजी रह चुके हैं. आईटीबीपी, बीएसएफ में आईजी भी रह चुके हैं. गोयल यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं.

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी (DGP HC Awasthi) आज 30 जून को रिटायर हो गए. रिटायरमेंट के साथ ही उन्होंने अपना चार्ज छोड़ दिया था. एचसी अवस्थी ने यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को डीजीपी का चार्ज सौंपा था. सरकार ने अब अगले डीजीपी की घोषणा कर दी है.

Adblock test (Why?)


मुकुल गोयल होंगे यूपी के नए डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी हरी झंडी - News18 इंडिया
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...