Rechercher dans ce blog

Sunday, June 27, 2021

जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमले के पीछे हो सकता है लश्कर या जैश का हाथ, अलर्ट जारी - News18 हिंदी

नई दिल्ली. जम्मू के सतवारी इलाके में मौजूद एयरफोर्स स्टेशन में रविवार तड़के हुए तेज धमाकों के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. इंडियन एयरफोर्स का स्टेशन हेडक्वार्टर और इसके साथ ही जम्मू का मेन एयरपोर्ट भी इसी परिसर में आता है. इस धमाके के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी का मौहाल है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि भारतीय वायु सेना (IAF) के अड्डे पर ड्रोन द्वारा किए गए दोहरे विस्फोट में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद का हाथ हो सकता है.

वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने जम्मू एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में हुए धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस, वायुसेना और अन्य एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं. इस मामले में दो संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस ड्रोन हमले के बाद पठानकोट, अंबाला, अवंतीपुर समेत कुछ अन्‍य एयरबेट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. आतंकी एंगल से भी एनएसजी और अन्‍य एजेंसिया जांच कर रही हैं.

दरअसल इससे पहले, जैश-ए-मोहम्मद ने हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर पाकिस्तान में सीमा पार से विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अपने हैंडलर्स के माध्यम से ड्रोन से गोला-बारूद नियमित रूप से प्राप्त किया था. जिसके बाद भारतीय सेना ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र से ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) को भी गिरफ्तार किया था. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इस हमले के पीछे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने का मकसद हो सकता है.

पुलिस ने बरामद किया 5-6 किलो का अन्य आईईडी
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, जम्मू हवाई क्षेत्र में दोनों धमाकों में पेलोड के साथ ड्रोन का इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री गिराने की आशंका है. जम्मू पुलिस ने 5-6 किलोग्राम वजन का एक और अन्‍य आईईडी बरामद किया. यह IED लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेटिव से मिला था और इसे किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर लगाया जाना था.


इंडियन एयरफोर्स चीफ, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, जो अभी बांग्‍लादेश के दौरे पर. मामले की जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. पश्चिमी वायु कमांडर एयर मार्शल वीआर चौधरी जम्मू वायु सेना स्टेशन में हैं.

Adblock test (Why?)


जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकी हमले के पीछे हो सकता है लश्कर या जैश का हाथ, अलर्ट जारी - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...