Rechercher dans ce blog

Friday, July 30, 2021

कोरोना की रफ्तार तेज: बीते 24 घंटे में 44 हजार नए मामले, 555 लोगों की मौत, केरल-कर्नाटक में भारी उछाल - अमर उजाला - Amar Ujala

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं तो कभी अचानक से बढ़ जा रहे हैं। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना केसों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं 555 लोगों ने जान गंवाई है। इनमें से आधे से ज्यादा केस दो राज्यों से हैं। केरल और कर्नाटक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल में एक दिन में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में भी 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। 
विज्ञापन

 बता दें कि गुरुवार को 43 हजार से कम मामले आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 44 हजार 230 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 555 लोगों की मौत हो गई। वहीं 42, 360 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। 

 

देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3,15,72, 436 हो चुकी है, जिनमें 3,06,63,147 मरीज ठीक हो गए। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 4,23,217 पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक 44,60,33754 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर फिलहाल 97.69 फीसदी पर है। 

Adblock test (Why?)


कोरोना की रफ्तार तेज: बीते 24 घंटे में 44 हजार नए मामले, 555 लोगों की मौत, केरल-कर्नाटक में भारी उछाल - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...