न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्राची प्रियम Updated Sat, 10 Jul 2021 07:29 PM IST
सार
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सभी राज्यों के शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कोरोना महामारी के चलते पटरी से उतरी शिक्षा को रफ्तार देने पर मिलकर काम करें। इसी के तहत शनिवार को मंत्रालय अधिकारियों की बैठक बुलाकर स्कूली शिक्षा की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान - फोटो : twitter: @dpradhanbjp
ख़बर सुनें
विस्तार
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि दोनों मंत्रालयों के अधिकारी शिक्षा और कौशल से जुड़ी योजनाओं की जानकारी एक साथ बैठकर साझा करें। यदि कोई दिक्कत आती है तो उसका तत्काल समाधान निकालना होगा।
स्कूलों में कौशल विकास के पाठ्यक्रम पर काम जल्द
नई शिक्षा नीति के तहत छठी कक्षा से कौशल विकास की पढ़ाई शुरू होनी है। इसी के तहत अधिकारियों को समीक्षा बैठक में कहा गया है कि वे स्कूली शिक्षा में नए जमाने के कौशल विकास के तहत पाठ्यक्रम तैयार करें। शिक्षकों की ट्रेनिंग पर विशेष फोकस करना होगा।
एक्शन में नए शिक्षा मंत्री: तीसरे दिन दिखने लगा कैबिनेट विस्तार का असर, प्रधान बोले- पढ़ाई और कौशल विकास एक ही विषय - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment