Rechercher dans ce blog

Thursday, July 29, 2021

कमिश्नर बनते ही बवाल: राकेश अस्थाना क्यों हैं निशाने पर, क्यों उठ रही है दिल्ली पुलिस के 'दुरुपयोग' की बात - अमर उजाला - Amar Ujala

सार

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अस्थाना की नियुक्ति पर अपने ट्वीट में लिखा, राकेश अस्थाना 'टेंटेड' अफसर हैं। उनका नाम संदेसरा ग्रुप के साथ जुड़ा रहा है, जो 1000 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया था। सीबीआई ने खुद इस मामले की जांच की थी। अब दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर उनकी नियुक्ति गैर-कानूनी है...

ख़बर सुनें

विस्तार

राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति को लेकर विपक्षी दलों और सिविल सोसायटी की तरफ से एतराज जताया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी कह रही है, राकेश अस्थाना चार दिन बाद रिटायर होने वाले थे, जबकि प्रकाश सिंह के मामले में सुप्रीम कोर्ट बहुत स्पष्ट कहता है कि जब किसी अधिकारी के रिटायर होने में छह महीने बचे हों, तभी उसे डीजीपी पद पर बिठाया जा सकता है। सीबीआई निदेशक की दौड़ में आगे चल रहे अस्थाना को यही शर्त पीछे खींच ले गई थी। बतौर पवन खेड़ा, अब पिछले दरवाजे से उन्हें दिल्ली के सीपी की कुर्सी पर बैठा दिया गया। क्या दिल्ली पुलिस में ऐसी नियुक्ति 'राजनीतिक प्रतिद्वंद्धियों' के लिए गई है। दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने कहा, अस्थाना की नियुक्ति गैर-कानूनी है। दिल्ली विधानसभा में भी आप विधायकों ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं।
विज्ञापन

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अस्थाना की नियुक्ति पर अपने ट्वीट में लिखा, राकेश अस्थाना 'टेंटेड' अफसर हैं। उनका नाम संदेसरा ग्रुप के साथ जुड़ा रहा है, जो 1000 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया था। सीबीआई ने खुद इस मामले की जांच की थी। अब दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर उनकी नियुक्ति गैर-कानूनी है। पिछले दिनों जब सीबीआई प्रमुख का चयन हुआ तो अस्थाना के नाम पर इसलिए सहमति नहीं बन सकी, क्योंकि उनके रिटायरमेंट में छह माह नहीं बचे थे। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा कहते हैं, सुप्रीम कोर्ट का आदेश कहता है कि अगर ऐसे किसी अधिकारी की रिटायरमेंट में छह माह बचें हैं तो ही वह डीजीपी बन सकता है। दिल्ली पुलिस आयुक्त का पद और डीजीपी, ये दोनों समकक्ष पद हैं। यहां पर पवन खेड़ा ने सवाल उठाया है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर अस्थाना की नियुक्ति करने के लिए क्या यूपीएससी से अनुमति ली गई है। सरकार की शब्दावली 'पब्लिक इंट्रेस्ट स्पेशल केस' ये क्या होता है, जरा समझाएं। अस्थाना पर छह क्रिमिनल केस दर्ज हुए थे।

आगे पढ़ें

विज्ञापन

Adblock test (Why?)


कमिश्नर बनते ही बवाल: राकेश अस्थाना क्यों हैं निशाने पर, क्यों उठ रही है दिल्ली पुलिस के 'दुरुपयोग' की बात - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...