न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 09 Jul 2021 10:01 AM IST
सार
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुठभेड़ कुलगाम के रेडवानी इलाके में हो रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है।ख़बर सुनें
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार रात सुरक्षा बलों रेडवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी बंद हो गई है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। वहीं जिले में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजभवन और सचिवालय नो फ्लाई जोन घोषित, सुरक्षा को देखते हुए उठाया यह कदम
बता दें कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने गोलियां चला दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। कुलगाम जिले में पिछले दो दिन में यह दूसरी और दक्षिण कश्मीर में तीसरी मुठभेड़ है। दक्षिण कश्मीर में बृहस्पतिवार को हुई दो मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे।
जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जिले में इंटरनेट सेवा ठप - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment