Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 7, 2021

Dilip Kumar के निधन पर PM Modi ने सायरा बानो को किया फोन, राहुल गांधी-शरद पवार समेत कई नेताओं ने जताया शोक - Zee News Hindi

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 साल की उम्र में बुधवार सुबह निधन हो गया है. दिलीप कुमार को काफी समय से सांस लेने में दिक्कत थी और उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार के निधन (Dilip Kumar Death) के बाद पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े राजनेताओं ने शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने सायरा बानो को किया फोन

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से फोन पर बात की और इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया. पीएम मोदी ने करीब दस मिनट तक सायरा बानो से बात की.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, 'दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा. उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना. श्रद्धांजलि.'

राष्ट्रपति ने दी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'दिलीप कुमार ने अपने आप को उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया. उनके नाटकीय आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार किया और उसे पूरे उपमहाद्वीप में प्यार किया गया. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया. दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.'

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्विटर पर लिखा, '#TragedyKing के रूप में विख्यात #DilipKumar जी स्वयं में अभिनय का एक स्कूल थे. सुनहरे पर्दे पर अलग-अलग किरदारों को जीवंतता प्रदान कर उन्होंने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया. उनका निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं.'

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी दिलीप कुमार के निधन (Dilip Kumar Death) पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा.'

राजनाथ सिंह ने जताया शोक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर कहा, 'जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार जी से व्यक्तिगत रूप से मिला था. महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था. उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'

शरद पवार ने ट्वीट कर जताया शोक

एनसीपी सुप्रीम शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी दिलीप कुमार के निधन (Dilip Kumar Death) पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. हमने एक किंवदंती खो दिया. शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना.

लाइव टीवी

Adblock test (Why?)


Dilip Kumar के निधन पर PM Modi ने सायरा बानो को किया फोन, राहुल गांधी-शरद पवार समेत कई नेताओं ने जताया शोक - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...