नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 साल की उम्र में बुधवार सुबह निधन हो गया है. दिलीप कुमार को काफी समय से सांस लेने में दिक्कत थी और उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार के निधन (Dilip Kumar Death) के बाद पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े राजनेताओं ने शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने सायरा बानो को किया फोन
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से फोन पर बात की और इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया. पीएम मोदी ने करीब दस मिनट तक सायरा बानो से बात की.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, 'दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा. उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना. श्रद्धांजलि.'
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
राष्ट्रपति ने दी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'दिलीप कुमार ने अपने आप को उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया. उनके नाटकीय आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार किया और उसे पूरे उपमहाद्वीप में प्यार किया गया. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया. दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.'
Dilip Kumar summarised in himself a history of emerging India. The thespian’s charm transcended all boundaries, and he was loved across the subcontinent. With his demise, an era ends. Dilip Saab will live forever in the heart of India. Condolences to family and countless fans.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 7, 2021
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्विटर पर लिखा, '#TragedyKing के रूप में विख्यात #DilipKumar जी स्वयं में अभिनय का एक स्कूल थे. सुनहरे पर्दे पर अलग-अलग किरदारों को जीवंतता प्रदान कर उन्होंने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया. उनका निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं.'
#TragedyKing के रूप में विख्यात #DilipKumar जी स्वयं में अभिनय का एक स्कूल थे। सुनहरे पर्दे पर अलग-अलग किरदारों को जीवंतता प्रदान कर उन्होंने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। उनका निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं।
— Om Birla (@ombirlakota) July 7, 2021
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी दिलीप कुमार के निधन (Dilip Kumar Death) पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा.'
My heartfelt condolences to the family, friends & fans of Dilip Kumar ji.
His extraordinary contribution to Indian cinema will be remembered for generations to come. pic.twitter.com/H8NDxLU630
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2021
राजनाथ सिंह ने जताया शोक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर कहा, 'जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार जी से व्यक्तिगत रूप से मिला था. महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था. उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'
Shri Dilip Kumar ji was an outstanding actor, a true thespian who was well regarded by everyone for his exemplary contribution to the Indian film industry.
His performances in films like Ganga Jamuna touched a chord in millions of cinegoers. I’m Deeply anguished by his demise.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 7, 2021
शरद पवार ने ट्वीट कर जताया शोक
एनसीपी सुप्रीम शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी दिलीप कुमार के निधन (Dilip Kumar Death) पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. हमने एक किंवदंती खो दिया. शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना.
Saddened to hear about the demise of the veteran actor Dilip Kumar. We have lost a legend. Deep condolences to the grieving family and fans.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 7, 2021
लाइव टीवी
Dilip Kumar के निधन पर PM Modi ने सायरा बानो को किया फोन, राहुल गांधी-शरद पवार समेत कई नेताओं ने जताया शोक - Zee News Hindi
Read More
No comments:
Post a Comment