Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 6, 2021

मोदी मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर काउंटडाउन शुरू, सुशील मोदी सहित बिहार के ये तीन नेता बनाए जा सकते हैं मंत्री - Hindustan

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में मंत्रिमंडल विस्‍तार हो सकता है। इस बार मोदी मंत्रिमंडल में बिहार से भी कुछ नाम शामिल किए जाने की सम्‍भावना है। इसमें सबसे आगे जिन तीन नेताओं के नाम चल रहे हैं उनमें बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी, जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद पशुप‍ति कुमार पारस के नाम प्रमुख हैं। 

मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर पटना से दिल्‍ली तक राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। बताया जा रहा है जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह दिल्‍ली पहुंच चुके हैं। कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस से टेलीफोन पर बातचीत की। उसके बाद राजनीतिक हलकों में उनके केन्द्रीय मंत्री बनने की चर्चा तेज हो गयी है। पारस ने भी अमित शाह से बात की पुष्टि तो की लेकिन कहा कि इस बातचीत में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। उनके अनुसार अमित शाह ने उनसे रामविलास पासवान की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए बात की थी। उधर, जेडीयू कोटा से आरसीपी सिंह का मंत्री बनाना तय माना जा रहा है। वह दिल्‍ली पहुंच गए हैं। पटना में मंगलवार को इस बारे में पूछे जाने पर जेडीयू के प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नाम तो नहीं बताए लेकिन यह स्‍पष्‍ट किया कि जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल होगी। उन्‍होंने कहा कि पार्टी को मंत्रिमंडल में कितनी जगह मिलेगी और किसे क्‍या जिम्‍मेदारी दी जाएगी इस बारे में उनके नेता ही निर्णय लेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल में किसे क्‍या जिम्‍मेदारी देनी है, यह पूरी तरह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। 

वैसे राजनीतिक जानकार बताते हैं कि केंद्रीय कैबिनेट में जगह के लिए जेडीयू 2019 से ही जोर लगा रही थी। लोकसभा चुनाव के बाद ही आरसीपी सिंह का मंत्री बनना तय माना जा रहा लेकिन अंतिम समय में फैसला बदल गया। 16 सांसद होने के बावजूद जेडीयू को मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई थी लेकिन इस बार यह साफ लग रहा है कि जेडीयू ने अपनी जगह पक्‍की कर ली है।

सुशील मोदी को मिल सकती है नई जिम्‍मेदारी 
बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव के बाद सुशील मोदी को प्रदेश की राजनीति से राज्‍यसभा में भेजने के समय से ही उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब लगता है कि इसका वक्‍त आ गया है। सुशील मोदी के बिहार बीजेपी कोटा से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की प्रबल संभावना बताई जा रही है। 

Adblock test (Why?)


मोदी मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर काउंटडाउन शुरू, सुशील मोदी सहित बिहार के ये तीन नेता बनाए जा सकते हैं मंत्री - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...