Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 7, 2021

अब काम की बारी...आज नए मंत्रियों संग ताबड़तोड़ बैठक करेंगे पीएम मोदी, जानें शेड्यूल - Hindustan

मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल के बाद अब बैठकों का दौर चलने वाला है। नए मंत्रियों संग आज पीएम मोदी ताबड़तोड़ बैठक करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रीपरिषद के विस्तार और फेरबदल के एक दिन बाद आज यानी गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल और मंत्रीपरिषद की अलग-अलग बैठक होने की उम्मीद है। घटनाक्रम से वाकिफ जानकारों ने बताया कि आज बैक-टू-बैक केंद्रीय कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठकें होंगी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जहां शाम 5 बजे होने की संभावना है, वहीं मंत्रिपरिषद की बैठक शाम 7 बजे हो सकती है।

दरअसल, इससे पहले देश में कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) की स्थिति पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने पिछले महीने मंत्रिपरिषद की बैठक की थी। उन्होंने बैठक के दौरान अपने मंत्रियों से ऐसा माहौल बनाने को कहा था, जहां लोग कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करे और वैक्सीन ले। बता दें कि मोदी कैबिनेट के इस विस्तार में चुनावी राज्यों को खास ध्यान में रखा गया है। इस विस्तार में उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित उन राज्यों में अधिक प्रतिनिधित्व देखा गया, जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं।

आज की बैठक में कई नामी चेहरे गायब रहेंगे, जो बीते कुछ समय से अक्सर कैबिनेट से लेकर मंत्रीपरिषद की बैठकों में दिखा करते थे। आज यानी गुरुवार की बैठक में कई उल्लेखनीय नाम गायब होंगे, जिनकी कैबिनेट फेरबदल से पहले छुट्टी कर दी गई है। कैबिनेट विस्तार के दौरान कई नए नाम शामिल किए गए, तो वहीं कई मंत्रियों के विभाग को बदला गया। बता दें कि 2019 में मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद इस तरह की पहली कवायद हुई है, जब कैबिनेट का विस्तार और फेरबदल हुआ है। 

कैबिनेट विस्तार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मंत्रियों का प्रमोशन किया है। पीएम मोदी ने मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्री, किरेन रिजिजू को कानून मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया है। इस कैबिनेट विस्तार और फेरबदल में 15 कैबिनेट मंत्रियों और कई राज्य मंत्रियों को शामिल किया गया। राज्य के सात मंत्रियों को कैबिनेट रैंक में पदोन्नत किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रीपरिषद का आकार अब बड़ा हो गया है। इसमें 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मंत्रीपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इन सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। 

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


अब काम की बारी...आज नए मंत्रियों संग ताबड़तोड़ बैठक करेंगे पीएम मोदी, जानें शेड्यूल - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...