आठ जुलाई को दल किश्तवाड़ पहुंचेगा। यहां डोडा, किश्तवाड़ व रामबन के नुमाइंदों से मुलाकात करने के साथ ही इन जिलों के डीसी के साथ बैठक भी करेगा। दोपहर बाद आयोग की टीम जम्मू पहुंच जाएगी। यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सूत्रों के अनुसार किश्तवाड़ में 50 व जम्मू में लगभग 105 प्रतिनिधिमंडल मिल सकते हैं। नौ जुलाई को परिसीमन आयोग की टीम सात जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, रियासी, राजोरी और पुंछ के उपायुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करेगी। दौरा संपन्न करने से पूर्व आयोग की टीम पत्रकारों से भी मिल सकती है।
श्रीनगर में नेकां की टीम पूर्व मंत्री अब्दुल रहीम राथर के नेतृत्व में मिलेगी। इसमें मो. शफी उड़ी, मियां अल्ताफ, सकीना इट्टू व नासिर असलम वानी होंगे। जम्मू में संभागीय प्रधान देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में सुरजीत सिंह सलाथिया, अजय सडोत्रा, जावेद राणा व सज्जाद अहमद किचलू आयोग से मिलेंगे।
दौरे से पहले रविवार को गुपकार गठबंधन की डॉ. फारूक अब्दुल्ला के घर पर हुई बैठक में आयोग से मिलने पर कोई फैसला नहीं हो सका था। हालांकि, गठबंधन के प्रवक्ता व सीपीआई (एम) नेता एमवाई तारिगामी ने कहा कि परिसीमन आयोग ने राजनीतिक दलों को बुलाया है। आयोग से मुलाकात करनी है या नहीं, इस पर सभी दल अपने स्तर पर फैसला लेंगे।
Jammu Kashmir: श्रीनगर पहुंचे परिसीमन आयोग के सदस्य, प्रदेश का सियासी खाका खींचने की तैयारी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment