Rechercher dans ce blog

Thursday, July 8, 2021

केंद्रीय मंत्री बनते ही Jyotiraditya Scindia का Facebook Page हुआ हैक, ग्वालियर में केस दर्ज - Zee News Hindi

नई दिल्ली: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के केंद्रीय मंत्री बनते ही उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया. घटना 7-8 जुलाई के बीच की है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

7 जुलाई की रात को हुई घटना

जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई की देर रात करीब 12:14 पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के अधिकृत फेसबुक पेज (Facebook Page) को अज्ञात हैकर्स ने हैक कर लिया. उनके इस अकाउंट को उनके आईटी सेल की ओर से चलाया जा रहा है. पेज हैक करने के बाद उस पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी गई. इस दौरान सिंधिया के पुराने वीडियो जिसमें वे बतौर कांग्रेस नेता बीजेपी के खिलाफ बयान देते दिख रहे हैं, उन्हें अपलोड कर दिया गया. 

ग्वालियर पुलिस ने दर्ज किया केस

सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सोशल मीडिया टीम को देर रात जैसे ही इस घटना का पता चला, उन्होंने फेसबुक (Facebook Page) से संपर्क कर विवादित वीडियो हटवाकर उसे रिकवर कर लिया. गुरुवार दोपहर ग्वालियर दक्षिण से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने ग्वालियर पुलिस में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और धारा 66(C) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. 

ये भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia के मंत्री बनने की संभावना से कई नेता चिंतित, 'चंबल' क्षेत्र की सियासत पर पड़ सकता है असर!

राहुल की कोर टीम का हिस्सा रहे ज्योतिरादित्य

बताते चलें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पहले कांग्रेस में शामिल थे और राहुल गांधी की कोर टीम का हिस्सा कहे जाते थे. मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनावों में वे सीएम पद के प्रबल दावेदार थे. उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते कांग्रेस ने असेंबली में बहुमत हासिल कर लिया लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर कमलनाथ को सीएम बना दिया. इसके बाद सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और कमलनाथ की सरकार गिरा दी. इस मदद का इनाम बीजेपी ने अब उन्हें केद्रीय मंत्री बनाकर दिया है. 

LIVE TV

Adblock test (Why?)


केंद्रीय मंत्री बनते ही Jyotiraditya Scindia का Facebook Page हुआ हैक, ग्वालियर में केस दर्ज - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...