Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 7, 2021

मोदी मंत्रिमंडल में चाचा पशुपति पारस के शामिल किए जाने पर मोदी के 'हनुमान' चिराग पासवान ने दर्ज कराया ऐतराज... - News18 हिंदी

नई दिल्ली. कभी खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का 'हनुमान' बताने वाले एलजेपी नेता चिराग पासवान ने आज होने वाले कैबिनेट विस्तार में अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की खबरों पर कड़ा ऐतराज जताया है. चिराग ने ट्वीट कर कहा कि पारस को तो पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया जा चुका है इसलिए पार्टी उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर सख्त आपत्ति दर्ज कराती है.

चिराग ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री जी के इस अधिकार का पूर्ण सम्मान है कि वो अपनी टीम में किसे शामिल करते हैं और किसे नहीं. लेकिन जहां तक LJP का सवाल है तो पारस हमारे दल के सदस्य नहीं हैं. पार्टी को तोड़ने जैसे कार्यों को देखते हुए उन्हें मंत्री, उनके गुट से बनाया जाए तो LJP का कोई लेना देना नहीं है.'

चिराग ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा पार्टी से निकाले गए सांसदों में से पशुपति पारस को नेता सदन मानने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उनके फैसले पर पुनर्विचार याचिका दी थी जो अभी भी विचाराधीन है. बता दें कि मोदी कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है और कुल 43 मंत्रियों को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है. कुछ मंत्रियों को प्रमोशन भी मिलने की खबर है.

ये भी पढ़ेंः- Modi Cabinet 2.0: कैबिनेट विस्तार में आज 43 लोग लेंगे शपथ, पीएम आवास पहुंच चुके हैं ये नेता


यही नहीं, चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने आज लोकसभा अध्यक्ष के प्रारम्भिक फैसले जिसमें पार्टी से निष्कासित सांसद पशुपति पारस को लोजपा का नेता सदन माना था के फैसले के खिलाफ आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है.

Adblock test (Why?)


मोदी मंत्रिमंडल में चाचा पशुपति पारस के शामिल किए जाने पर मोदी के 'हनुमान' चिराग पासवान ने दर्ज कराया ऐतराज... - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...