Rechercher dans ce blog

Thursday, July 8, 2021

आतंकी हाफिज सईद के घर कार धमाका: पाकिस्तान बोला- RAW ने कराया हमला, भारत का जवाब - Hindustan

पिछले महीने पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर हुए कार धमाके को लेकर पाकिस्तान के आरोपों पर भारत ने गुरुवार को जवाब दिया। भारतीय खुफिया एजेंसी (RAW) पर हमला कराने के आरोपों को विदेश मंत्रालय ने बकवास करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा भारत के खिलाफ 'निराधार प्रोपेगेंडा' पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान अपना घर ठीक करने पर ध्यान दे और अपनी जमीन से निकलने वाले आतंकवाद के खिलाफ विश्वनीय और प्रमाणिक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद की बात आती है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की साख से अवगत है। 

रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ ने आरोप लगाया था कि लाहौर में हाफिज सईद के घर के बाहर हुए धमाके के पीछे भारत का हाथ है। हाफिज सईद 2008 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और जमात-उद-दावा का भी प्रमुख है। इस हमले में तीन लोग मारे गए थे और 24 लोग घायल हो गए थे। 

Adblock test (Why?)


आतंकी हाफिज सईद के घर कार धमाका: पाकिस्तान बोला- RAW ने कराया हमला, भारत का जवाब - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...