Rechercher dans ce blog

Saturday, July 31, 2021

UP Board Results 2021: यूपी बोर्ड नहीं करेगा किसी को फेल, स्टूडेंट्स ऐसे जानें अपने नंबर - News18 हिंदी

UP Board Results 2021. उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित किया जा रहा है. नतीजे दोपहर बाद 3.30 बजे डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा घोषित करेंगे. इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा. 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा न्यूज 18 की वेबसाइट hindi.news18.com पर भी परिणाम देखा जा सकेगा. रिजल्ट तैयार करने के लिए शिक्षा मंत्री ने पहले ही मूल्यांकन नीति जारी कर दी थी. जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है. सौ फीसदी पास प्रतिशत के साथ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. मतलब की किसी भी  छात्र को फेल नहीं किया जा सकता है.

कोरोना मामलों के कारण यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. परीक्षा रद्द होने के बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो रहा है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए इस बार 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 94 हजार 312 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 26,09,501 विद्यार्थी शामिल हैं.

UP Board Results 2021:इस फार्मूले से तैयार किया गया है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार 12वीं के छात्रों को 50:40:10 फार्मूले के तहत पास किया जाएगा. वहीं 10वीं का रिजल्ट 50:50 फार्मूले के तहत तैयार किया गया है. दोनों कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा. यदि कोई विद्यार्थी अपने अंक मे सुधार चाहता है, तो उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.

UP Board Results 2021: 12वीं के स्टूडेंट्स इस तरह से जान सकते हैं अपने नंबर 
12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए 10वीं के 50 फीसदी नंबर, 11वीं वार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी नंबर और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा के 10 फीसदी नंबर लिए गए हैं. अगर किसी छात्र को 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 विषयों में 600 में से 300 नंबर मिले, तो इसका औसत 300/6 = 50 फीसदी होगा. अब इसका 50  फीसदी 25 नंबर होगा. इसी तरह 11वीं की वार्षिक परीक्षा में किसी छात्र को किसी विषय में 100 नंबर में से 60 नंबर मिला है, तो इसका 40 फीसदी 24 नंबर होगा. 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में किसी छात्र को किसी विषय में में 50 नंबर मिले हैं ,तो इसका 10 फीसदी 5 नंबर होगा. इस तरह 12वीं के साइंस में छात्र को 25+24+5=54 नंबर मिलेगे. 12वीं के सभी विषयों का नंबर इसी तरह के निकाला जाएगा और रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

UP Board Results 2021: विद्यार्थी इस तरह से करें 10वीं के नंबरों का कैलकुलेशन
जारी मूल्यांकन नीति के अनुसार 10वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए 9वीं वार्षिक लिखित परीक्षा के 50 फीसदी नंबर और 10वीं प्री बोर्ड परीक्षा के 50 फीसदी नंबर लिए लिए गए हैं. इसमें स्कूल स्तर पर हुई परीक्षाओं के नंबरों को भी शामिल किया जाएगा. बता दें कि 9वीं और 10वीं की लिखित परीक्षा 70 नंबरों की होती है.

अगर किसी छात्र को 9वीं के हिंदी में 70 में से 60 नंबर मिले हैं, तो इसका 50 फीसदी निकाला जाएगा, जो 30 नंबर हुआ. इसी तरह से 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में किसी विषय में 70 में से 40 नंबर मिले हैं ,तो इसका 50 फीसदी 20 नंबर हुआ. आंतरिक मूल्यांकन में 30 में 28 अंक मिले. इस तरह से छात्र ने एक विषय में 30+20+28=78 नंबर मिले. इसी आधार पर 10वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर का रिजल्ट आज, यहां देखें सबसे पहले
UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं के रोल नंबर ऐसे देखें, वेबसाइट पर लिंक एक्टिव

UPMSP 10th, 12th Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Upmsp.edu.in पर जाएं.
-अब UP Board 10th, 12th results 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


UP Board Results 2021: यूपी बोर्ड नहीं करेगा किसी को फेल, स्टूडेंट्स ऐसे जानें अपने नंबर - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...