राजस्थान के नागौर जिले में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।
जयपुर। Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर जिले में श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ( Nagaur Road Accident ) में 12 लोगों की मौत हो गई। ट्रेलर और जीप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने नोखा अस्पताल में और एक ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
आठ मृतकों के शव श्रीबालाजी अस्पताल की मोर्चरी एवं तीन के नोखा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जीप में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के सजनदेखड़ा निवासी हैं। ये लोग रामदेवरा धोक लगाकर सजनखेड़ा जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। एक बार के लिए इन शवों को सड़क पर ही रखना पड़ा। जिसने भी यह हादसा देखा उसका कलेजा दहल गया।
हादसे के बारे में जब एमपी निवासी परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी गई तो वे राजस्थान के नागौर में आने के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा जीप में आ घुसा। ट्रेलर के शीशे टूट गए और केबिन में बैठे चालक एवं खलासी भी चोटिल हो गए। हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 12 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें व दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
ये खबरें भी पढ़ें
Avani Lekhara के संघर्ष की कहानी: 2012 में हुई थी हादसे का शिकार, अब स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास
जात कर लौट रहे लोगों से भरे टैंपो को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment