Rechercher dans ce blog

Monday, August 2, 2021

CBSE 10th Result 2021 Live Updates : नतीजे जारी, इस Direct Link से चेक करें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट - Hindustan

CBSE 10th Result 2021 Live Updates : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट ( CBSE Class 10 Result 2021 ) चेक कर सकते हैं। रिजल्ट डिजिलॉ़कर पर भी उपलब्ध है। पिछले साल की तरह इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी।

Result Direct Link

CBSE 10th Result 2021 Live Updates :  यहां पढ़ें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट

12:00 PM : सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया।

 10

11:40 AM : CBSE 10th Passing Marks - सीबीएसई 10वीं परीक्षा में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 अंकों की जरूरत है।

11:36 AM : डिजिलॉक से पाएं मार्कशीट और सर्टिफइकेट
सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर में उपलब्ध होगा। स्टूडेंट्स अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स जैसे अपनी मार्क्सशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन करके पा सकते हैं। सीबीएसई स्टूडेंट्स का डिजिलॉकर अकांउट होने पर उसके डॉक्यूमेंट्स सीधे उनके डिजिलॉकर अकाउंट्स से लिए जा सकेंगे। आपको बता दें कि डिजिलॉकर एक सुरक्षिक क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म है जहां से डॉक्यूमेंट्स को स्टोर, शेयर वेरिफाई कर सकते हैं।

11:32 AM : स्कूल से गायब रहने वाले छात्र नहीं होंगे प्रमोट
ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने वाले या प्री-बोर्ड और छमाही परीक्षा से गायब होने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा।

11:30 AM :  पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सीबीएसई न तो टॉपरों का ऐलान करेगी और न ही मेरिट लिस्ट जारी करेगी।

11:27 AM : जानें कैसा रहा था पिछले साल का 10वीं का रिजल्ट
वर्ष 2020 की 10वीं की परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियां 93.31 फीसदी और लड़के 90.14 फीसदी पास हुए थे। 184358 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे। तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा (99.28) रहा था। 

11:26 AM : 30 जुलाई को जारी किया गया था 12वीं का रिजल्ट
12वीं में इस वर्ष 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.67 जबकि लड़कों का 99.13 फीसदी रहा। यानी लड़कियों का पास प्रतिशत 0.54 बेहतर रहा। सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 14.5 लाख छात्र पंजीकृत थे। 

11:25 AM : सीबीएसई बोर्ड ऑफिस में रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी हो गई है। वेबसाइट पर 10वीं रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। जल्द ही इसका लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

11:22 AM : उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई पहले 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। लेकिन सीबीएसई ने अपनी पुरानी परंपरा को बरकरार रखा और पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया।

11:20 AM - परिणाम जारी होने वाले हैं। करीब आधे घंटे का समय बाकी रह गया है। सभी छात्र और छात्राएं अपना रोल नंबर निकाल लें। जिनके पास रोल नंबर नहीं है, वह नीच दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें।

11:13 AM : सीबीएसई 10वीं रिजल्ट डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से भी चेक किया जा सकेगा। 

11:10 AM :  अगर किसी छात्र के पास रोल नंबर नहीं है तो https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx पर जाकर अपना रोल नंबर हासिल कर सकता है। 

10:58 AM : सीबीएसई ने मार्किंग करने का बेसिक ब्रेक-अप स्कूल्स को भेजा था। इसके अनुसार कक्षा दसवीं का परिणाम यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।

10:48 AM : इंटरनल असेसमेंट के लिए 20 अंक होंगे। 10 अंक पीरियॉडिक व यूनिट टेस्ट के होंगे। 30 अंक अर्धवार्षिक/मिड-टर्म परीक्षा एग्जाम के लिए आवंटित किये गये हैं। शेष 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के होंगे। उपरोक्त परीक्षाओं में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर ही उन्हें मार्क्स दिये गए हैं और उनका फाइनल रिजल्ट बनाया गया है।

10:45 AM :  जो छात्र आब्जेक्टिव मानदंडों के आधार पर जारी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे वे कोरोना संकट खत्म होने के बाद परीक्षा में भाग ले सकेंगे। 

10:40 AM :  प्राइवेट छात्रों की परीक्षा 16 अगस्त से कराएगा सीबीएसई
सीबीएसई 10वीं 12वीं कक्षा के प्राइवेट कैटिगरी के छात्रों की परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित करेगा।  बोर्ड ने कहा है कि प्राइवेट अभ्यर्थियों का परिणाम बिना परीक्षा के तैयार नहीं किया जा सकता क्योंकि ना तो स्कूलों के पास उनके मूल्यांकन के लिए रिकॉर्ड है और ना ही बोर्ड के पास। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के बाद बेहद कम समय में इन छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा ताकि इन्हें उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने में कोई दिक्कत न आए। इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।

10:35 AM :  सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा। बोर्ड ने ट्वीट कर यह सूचना दी।

Adblock test (Why?)


CBSE 10th Result 2021 Live Updates : नतीजे जारी, इस Direct Link से चेक करें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...