Monsoon Ka Red Alert: राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह झमाझम बारिश से हुई है. पिछले 24 घंटे से कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में आज यानि रविवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही विभाग ने बताया है कि देश के पूर्वी हिस्से में मानसून के आगे बढ़ने के साथ पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके पश्चिम की ओर झारखंड और बिहार की तरफ बढ़ने के आसार हैं. इस वजह से इन राज्यों में भी आज भारी बारिश होगी.Also Read - Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग ने कहा-EVM तैयार रखें

अगले चार दिनों तक इन राज्यों में होगी तेज बारिश Also Read - मध्य प्रदेश के इन 22 जिलों के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और मध्य भारत के कुछ रज्यों में अगले चार दिनों में तेज बारिश होने का अनुमान है. विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और अगले तीन दिनों में यहां भारी बारिश होने की संभावना है.  एक से दो अगस्त के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं छिटपुट तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. Also Read - Today Weather Update: हिमाचल-महाराष्ट्र में भारी तबाही, 4 अगस्त तक इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, जानिए आज कहां-कहां बरसेंगे बादल...

वहीं एक अगस्त को जम्मू-कश्मीर और पंजाब में, दो अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और चार अगस्त तक उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बारिश होने की संभावना है.आइए जानते हैं आज देश के किन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश के 22 जिलों के लिए रेड और आरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की तरफ से मध्यप्रदेश के 22 जिलों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश का आरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. सतना, गुना, श्योपुर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि प्रदेश के 17 जिलों शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, नीमच, मंदसौर, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना के लिए भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान में अगले तीन दिनों में  भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो रहा है. इसके कारण आने वाले 3 से 4 दिन तक कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.  विभाग के मुताबिक  3 अगस्त तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसमें सबसे ज्यादा बारिश  1अगस्त को झालावाड़, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में होने की आशंका है. इन जिलों में 100 से 200 MM तक बारिश हो सकती है.