Rechercher dans ce blog

Sunday, August 1, 2021

School Reopen: यूपी में अगस्त से स्कूल खोलने की तैयारी, इन राज्यों में आज से खुल रहे हैं स्कूल - Hindustan

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सुधरती स्थिति को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। अगस्त में यूपी में स्कूल खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही आज से उत्तराखंड, पंजाब, उत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में स्कूल खुल रहे हैं। अभी तक ज्यादातर राज्यों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी थीं, लेकिन संक्रमण घटने के कारण राज्यों ने स्कूल खोलने का कदम उठाया है।  दिल्ली में भी स्कूल खोलने के लिए अभिभावकों से सुझाव मांगे गए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही स्कूल खोल दिए जाएंगे।  हाल में जारी हुए राष्ट्रीय सिरोलॉजी सर्वे के आंकड़ों के आधार पर विशेषज्ञ मान रहे हैं कि फिलहाल बच्चे सुरक्षित हैं। हालांकि किसी भी राज्य में छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया गया है। घर से पढ़ाई में ज्यादा सहज छात्र ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकेंगे। इन राज्यों में स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है।

पंंजाब: पंजाब में प्राथमिक स्तर से लेकर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आज दो अगस्त से स्कूल दोबारा खुल रहे हैं। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने यह जानकारी दी थी। पंजाब में राज्य सरकार 26 जुलाई से 10वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने की अनुमति पहले ही दे चुकी है।

उत्तराखंड: उत्तराखंड में छठी से ऊपर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक और मेडिकल कॉलेज आज दो अगस्त से खुलेंगे।

छत्तीसगढ़ : आज दो अगस्त से कक्षा दस और 12वीं के लिए कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अभी कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलाई जानी हैं।

झारखंड: झारखंड सरकार ने राज्य में नौंवी से 12वीं तक के स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाओं को आज से शुरू करने का आदेश दे दिया है। ऑफलाइन कक्षाओं के लिए जहां सरकारी स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कोचिंग सेंटरों में पढ़ाई सोमवार से शुरू हो जाएगी।
 

आठ राज्यों में स्कूल चुके स्कूल
महाराष्ट्र
: यहां 15 जुलाई से उन इलाकों में कक्षा 8 से 12वीं तक के लिए स्कूल खोल दिए गए जहां संक्रमण के नए मामले नहीं आ रहे हैं।
हरियाणा : 23 जुलाई से 6 से 8 कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खुल गया। इससे पहले, 16 जुलाई को 9 से 12वीं तक के लिए क्लास खुल गए थे।
गुजरात : कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए आधी क्षमता के साथ कक्षाएं खोल दी गईं। जबकि 15 जुलाई को कॉलेज खोले गए थे।
पुडुचेरी : कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं 16 जुलाई से खोल दी गईं। कॉलेज और विश्वविद्यालय भी खुल गए, हालांकि जाना अनिवार्य नहीं है।
ओड़िशा : कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बीते सोमवार को तीन महीने बाद स्कूल खुल गए। कंटेनमेंट जोन के बारह के स्कूल ही खोले जाएंगे
पंजाब : यहां कक्षा 10, 11 और 12 के लिए बीते सोमवार से कक्षाएं खोल दी गईं। 
मध्य प्रदेश : बीते सोमवार को यहां 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए गए। हालांकि निजी स्कूल पांच अगस्त तक ऑफलाइन कक्षाएं खोलेंगे।
बिहार : 12 जुलाई से यहां कक्षा 11वीं व 12वी की कक्षाओं से लेकर कालेज व विश्वविद्यालय भी खोल दिए गए हैं। ये आधी क्षमता से चलेंगे।

Adblock test (Why?)


School Reopen: यूपी में अगस्त से स्कूल खोलने की तैयारी, इन राज्यों में आज से खुल रहे हैं स्कूल - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...