न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: देव कश्यप Updated Sun, 26 Sep 2021 12:22 AM IST
नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), पुणे ने बताया कि 'मालदीव के कैडेट मोहम्मद सुल्तान अहमद आज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में एक संगठित प्रशिक्षण गतिविधि के दौरान गिर गए। तमाम कोशिशों के बावजूद कैडेट को बचाया नहीं जा सका। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।'
एनडीए पुणे ने आगे कहा कि 'घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। मालदीव के दूतावास को सूचित कर दिया गया है, और घटना की रिपोर्ट उपयुक्त पुलिस प्राधिकरण के साथ शुरू कर दी गई है। मालदीव दूतावास के परामर्श से मृतक को उचित सैन्य सम्मान के साथ उचित विदाई देने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।'
नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे के अधिकारी मालदीव के दूतावास के संपर्क में हैं। बता दें कि भारत की सेना पूरी दुनिया की सबसे दक्ष और पेशेवर सैन्य संगठनों में एक है।यही वजह है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों के कई कैडेट भारत के इस प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान एनडीए में ट्रेनिंग लेने के लिए आते हैं।
दुखद: एनडीए पुणे में मालदीव के कैडेट मोहम्मद सुल्तान अहमद की ट्रेनिंग के दौरान मौत, जांच के दिए आदेश - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment