Rechercher dans ce blog

Saturday, September 18, 2021

पूर्व केंद्रीय मंत्री Babul Supriyo हुए TMC में शामिल, हाल ही में छोड़ी थी बीजेपी - Zee News Hindi

कोलकाता: बीजेपी से कई महीनों से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने शनिवार को कोलकाता में TMC ज्वॉइन कर ली. सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गुलदस्ता देकर बाबुल सुप्रियो का पार्टी में स्वागत किया. 

सीएम के भतीजे अभिषेक ने किया स्वागत

TMC ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद थे. अभिषेक बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी और मजबूत हो जाएगी.

बीजेपी से नाराज चल रहे थे बाबुल सुप्रियो

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो को बीजेपी (BJP) ने पश्चिम बंगाल असेंबली के चुनाव में उतारा था लेकिन वहां इलेक्शन हार गए. उसी दौरान मंत्रिमंडल में हुए बदलाव में उनकी कुर्सी चली गई. जिसके बाद से वे पार्टी से नाराज चल रहे थे. 

जुलाई में लिखी थी ये फेसबुक पोस्ट

बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने जुलाई में राजनीति को अलविदा कहने की घोषणा की थी. फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर उन्होंने कहा था कि वे राजनीति में केवल समाजसेवा के लिए आए थे. इस उद्देश्य को पाने के लिए अब वे अपनी राह बदलने जा रहे हैं. इसके बाद से उनके टीएमसी में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं. 

ये भी पढ़ें- Babul Supriyo ने शख्स को मारा थप्पड़, Video Viral होने पर बोले- सिर्फ दिखावा किया था

बाबुल की सुरक्षा कैटिगरी में हुआ बदलाव

उधर सूत्रों के मुताबिक टीएमसी (TMC) में शामिल होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा की कैटिगरी में बदलाव किया है. अब बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) की सुरक्षा Z के बजाय Y कैटिगरी की कर दी गई है. बाबुल की सुरक्षा में CRPF की टुकड़ी तैनात रहती है. 

LIVE TV

Adblock test (Why?)


पूर्व केंद्रीय मंत्री Babul Supriyo हुए TMC में शामिल, हाल ही में छोड़ी थी बीजेपी - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...