Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 1, 2021

फिरोजाबाद में बुखार-डेंगू का कहर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएमओ को हटाया - अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद Published by: Abhishek Saxena Updated Wed, 01 Sep 2021 03:10 PM IST

सार

फिरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू से करीब 60 मरीजों की मौत के बाद सीएमओ पर गाज गिरी है। शासन ने डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया है। उनके स्थान पर हापुड़ के एसीएमओ को भेजा गया है।

ख़बर सुनें

विस्तार

फिरोजाबाद में बच्चों की मौत के बाद शासन-प्रशासन सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ पर बुधवार को गाज गिर गई। सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ का तबादला अलीगढ़ मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कर दिया गया है। शासन ने हापुड़ में एसीएमओ के पद पर तैनात डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद जिले का सीएमओ बनाया है।
विज्ञापन

जनपद में 60 बच्चों की मौत हो चुकी हैं।

गांव से लेकर शहर तक  डेंगू और वायरल फैला है। जनपद में स्थिति बेकाबू है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन पहले जिला आगमन पर सौ शैया अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने सुदामा नगर में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की थी। निरीक्षण के दौरान सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ पर नाराजगी जाहिर की थी। मुख्यमंत्री के जाने के बाद ही शासन की टीम ने जनपद में डेरा डाल लिया और शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक दौरा किया। टीम ने निरीक्षण के बाद मंगलवार शाम शासन को रिपोर्ट सौंप दी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार दोपहर में सीएमओ के अलीगढ़ तबादले आदेश जारी हो गया। नए सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी गुरुवार को जनपद का चार्ज ले सकते हैं।

जूनियर रेंजीडेंट की ड्यूटी लगाई
मानव संसाधनों को बढ़ाने के उद्देश्य से जूनियर रेंजीडेंट की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद के सीएमएस डॉ. आलोक कुमार को भी सौ शैया अस्पताल से संबद्ध कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने मंगलवार को सौ शैया अस्पताल में व्यवस्थाओं को देखा। इधर, जलेसर रोड स्थित कैंपस के सभी क्लर्क, चिकित्सकों को भी सौ शैया अस्पताल में तैनात कर दिया है। शिविर लगाकर दवाइयां वितरित की जा रही हैं। 

फिरोजाबाद में बुखार का कहर: दस दिन में 56 मरीजों की मौत, मेडिकल कॉलेज में 185 भर्ती
 

Adblock test (Why?)


फिरोजाबाद में बुखार-डेंगू का कहर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएमओ को हटाया - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...