नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई भाग और महाराष्ट्र में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मुंबई में लंबे समय के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर सक्रिय होने के साथ ही शहर में भारी बारिश हुई, जिससे एक जगह भूस्खलन होने से कुछ लोग घायल हो गए। वहीं यूपी के मथुरा में भी भारी बारिश हुई है।
अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में होगी भारी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, केरल, दक्षिण कोंकण और गोवा, दिल्ली और एनसीआर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली सहित कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। विभाग की तरफ से दिल्ली के लोधी रोड, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। बताते चलें कि दिल्ली में आज से ही स्कूल खुले हैं जिसके बाद बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश
मुंबई में लंबे समय के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर सक्रिय होने के साथ ही शहर में भारी बारिश हुई, जिससे एक जगह भूस्खलन होने से कुछ लोग घायल हो गए। वहीं औरंगाबाद जिले के कन्नड़ तालुका के कई हिस्से पिछले 24 घंटे में लगातार बारिश की वजह से जलमग्न हो गए हैं।
गुजरात के इन इलाकों में भारी बारिश
गुजरात के वलसाड और दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अनुमान लगाया है। राज्य आपदा अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार मंगलवार को सुबह छह बजे से दोपहर तक वलसाड जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हुई।
सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुमानों को झुठलाते हुए देश में अगस्त में सामान्य से 24 फीसद कम बारिश हुई, लेकिन विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक सितंबर में सामान्य से अधिक (दीर्घकालिक औसत के 110 फीसद से अधिक) बारिश होने की संभावना है।विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को बताया कि मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सितंबर में सामान्य से अधिक से लेकर सामान्य तक बारिश होने की संभावना है। लेकिन उत्तर व पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से कम तक बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बारिश में कमी अभी नौ फीसद है और सितंबर में अच्छी बारिश की वजह से इसमें कमी आने की संभावना है। लिहाजा विभाग ने मौसम के लिए कुल बारिश के अनुमान को संशोधित किया है और अब इसके सामान्य से थोड़ा नीचे रहने की संभावना है।
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें- मौसम का ताजा अपेडट - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment