Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 1, 2021

कश्मीर को लेकर आया तालिबान का बयान, पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका - Zee News Hindi

नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह कब्जा कर लिया है. इस बीच पाकिस्तान तालिबान को भारत के खिलाफ उकसाने में लगा है और वह कश्मीर को लेकर साजिश रचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तालिबान ने पाकिस्तान की नापाक उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है और साफ किया है कि वह कश्मीर मुद्दे पर किसी तरह का दखल नहीं देगा.

तालिबान ने कश्मीर को बताया आंतरिक मुद्दा

सीएनएन-न्यूज18 के बात करते हुए तालिबानी नेता अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताया और कहा कि हम कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. बता दें कि अनस हक्कानी, हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी के सबसे छोटे बेटे हैं.

कश्मीर अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं: हक्कानी

अनस हक्कानी से पूछा गया कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के बेहद करीब है और वह कश्मीर में लगातार दखल दे रहा है. क्या आप भी पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए कश्मीर में दखल देंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'कश्मीर हमारे अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं है और हस्तक्षेप नीति के खिलाफ है. हम अपनी नीति के खिलाफ कैसे जा सकते हैं? इसलिए यह स्पष्ट है कि हम कश्मीर में हस्तक्षेप नहीं करेंगे.'

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने अफगानिस्तान में छोड़े 73 एयरक्राफ्ट, इस कारण तालिबान नहीं कर पाएगा इस्तेमाल

हक्कानी नेटवर्क करेगा जैश और लश्कर का समर्थन?

क्या कश्मीर मुद्दे पर हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन नहीं देगा? इसके जवाब में अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने, 'हम कई बार स्पष्ट कर चुके हैं और फिर से कह रहे हैं कि यह महज एक प्रोपेगेंडा है.'

VIDEO-

भारत के साथ कैसा संबंध चाहता है तालिबान?

भारत के साथ संबंधों पर अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने कहा, 'हम भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. हम नहीं चाहते हैं कि कोई हमारे बारे में गलत सोचे. भारत ने 20 सालों तक हमारे दुश्मन की मदद की, लेकिन हम सब कुछ भूलकर रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं.'

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान संकट पर भारत ने की 2 बड़ी गलतियां, क्या तालिबान को देगा मान्यता?

पाक सेना और आईएसआई से संबंध पर दिया जवाब

पाकिस्तानी सेना और आईएसआई (ISI) से जुड़ाव और भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने कहा, 'बीस साल तक हमने संघर्ष किया और इस दौरान हमारे बारे में बहुत सारे नकारात्मक प्रोपेगेंडा फैलाया गया, जो सब गलत है. हक्कानी नेटवर्क कुछ भी नहीं है और हम सबके लिए काम कर रहे हैं. दुनिया भर में और विशेष रूप से भारत में मीडिया हमारे बारे में नकारात्मक प्रचार कर रहा है. इससे माहौल खराब हो रहा है. युद्ध में कभी भी किसी पाकिस्तानी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया था. ये आरोप गलत और निराधार हैं.'

लाइव टीवी

Adblock test (Why?)


कश्मीर को लेकर आया तालिबान का बयान, पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...