Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 29, 2021

कपिल सिब्‍बल का हाईकमान से सवाल- जब पार्टी में अध्‍यक्ष नहीं तो कौन ले रहा फैसले? - Zee News Hindi

नई दिल्ली: पंजाब में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस (Congress) में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस के वेटरन नेता और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने एक बार फिर पार्टी को आईना दिखाया है.

'पार्टी में अध्यक्ष ही नहीं तो कौन ले रहा फैसले'

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पूछा कि जब पार्टी में अध्यक्ष ही नहीं है तो फैसले कौन ले रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारे लोग हमें छोड़कर जा रहे हैं. सुस्मिता जी पार्टी छोडकर चली गई. जितिन प्रसाद को मंत्रालय मिल गया. कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. सवाल उठता है कि ये क्यों जा रहे हैं. हमारी कोई गलती रही होगी, तभी ये सब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.'

'हम कब तक इंतजार करते रहेंगे'

कपिल ने कहा, 'मैं तो यही कहूंगा कि हर कांग्रेस (Congress) वर्कर को पार्टी आगे कैसे मजबूत हो, इस पर मनन करें. साथ ही हमारे जो साथ छोड़कर चले गए हैं, वे भी पार्टी में वापस लाए जाने चाहिए. हमें ओपन डॉयलाग कन्वर्सेशन की जरूरत है. कांग्रेस को हम कमजोर होते हुए नहीं देख सकते हैं. कब तक हम इंतजार करेंगे.' 

'कांग्रेस का नुकसान मतलब देश का नुकसान'

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, 'हम कांग्रेस (Congress) के खिलाफ बयान नहीं दे रहे हैं बल्कि हम कांग्रेस के साथ हैं. पंजाब में जो घटनाएं हो रही हैं, हमने उस पर कुछ नहीं कहा. हम चुप रहे. सिद्धू मामले में भी हमने यही कहा कि ये बात पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि पार्टी फोरम में होनी चाहिए. हम किसी व्याक्ति के खिलाफ नहीं हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम भी एक पार्टी के साथ चलेंगे. कांग्रेस का नुकसान होना मतलब देश की नींव का कमजोर होना है.'

ये भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं के साथ डिनर के बाद आया Kapil Sibal का पहला बयान, Congress को लेकर कही ये बड़ी बात

'पार्टी में अध्यक्ष पद का हो चुनाव'

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, 'मैं कांग्रेस (Congress) के उन नेताओं की ओर से मीडिया में बात कर रहा हूं, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में पार्टी हाई कमान को पत्र लिखकर कुछ मुद्दे उठाए थे. तब से हम पार्टी आलाकमान के एक्शन का इंतजार कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि पार्टी में अध्यक्ष, कांग्रेस वर्किंग कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति का इलेक्शन होना चाहिए.'

LIVE TV

Adblock test (Why?)


कपिल सिब्‍बल का हाईकमान से सवाल- जब पार्टी में अध्‍यक्ष नहीं तो कौन ले रहा फैसले? - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...