वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रोम Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Sat, 30 Oct 2021 08:16 PM IST
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और इस दौरान विश्व के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की।ख़बर सुनें
विस्तार
हालांकि, ये मुलाकात अनौपचारिक ही थी और इस दौरान ये नेता बेहद दोस्ताना अंदाज में नजर आए। बाइडन के साथ हाई पंच दिखाया तो मैक्रों से गले मिले। इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम से इतर भी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान एनएसए अजित डोवाल भी मौजूद रहे। मोदी ले मैक्रों को भारत आने का न्योता भी दिया।
Italy: PM Narendra Modi meets French President Emmanuel Macron on the sidelines of G20 Summit in Rome; EAM S Jaishankar and NSA Ajit Doval also present pic.twitter.com/vRs5rhqOdq
— ANI (@ANI) October 30, 2021
रोम में पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट किया, "हम भारत के साथ पर्यावरण,स्वास्थ्य और नव परिवर्तन के लिए समान महत्वाकांक्षाओं को साझा करते हैं। हम ठोस परिणामों की दिशा में मिलकर काम करना जारी रखेंगे, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में।"
इटली के पीएम पहुंचे थे आगवानी करने
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी खुद पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे थे। इससे पहले पीएम मोदी ने यूरोपियन परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल व यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री मोदी और अन्य देशों के नेता 'वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य सत्र में शामिल हुए।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पोप ने महामारी के दौरान जरूरतमंद देशों को भारत की सहायता की सराहना की। इसके अलावा अन्य देशों के नेताओं ने कोविड-19 महामारी और दुनिया भर के लोगों के लिए इसके परिणामों पर बात की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौती पर भी गहराई से चर्चा की। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय आयोग व परिषद के अध्यक्षों व इटली के पीएम के साथ बैठक की थी। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, अफगानिस्तान व अन्य क्षेत्रीय व वैश्विक हितों पर चर्चा हुई थी।
#WATCH | G20 Summit: PM Narendra Modi had a brief interaction with French President Emmanuel Macron before 'family photo' at Roma Convention Center in Rome, Italy pic.twitter.com/HY3pGyiu4c
— ANI (@ANI) October 30, 2021
बैठक की थीम 'जनता, पृथ्वी और समृद्धि'
यह आठवां जी20 शिखर सम्मेलन है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। इस बार होने वाली बैठक की थीम जनता, पृथ्वी व समृद्धि है। यह विषय संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के एजेंडा 2030 पर आधारित है। पिछले साल जी20 शिखर बैठक कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल हुई थी। उसकी मेजबानी सऊदी अरब ने की थी। इससे पहले जून 2019 में जापान के ओसाका में हुई जी-20 बैठक में पीएम मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर भाग लिया था।
जी-20 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने की कई नेताओं से मुलाकात, बाइडन संग दिखाया हाई पंच, मैक्रों से गले मिले - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment