मुंबई: सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) के मंगलसूत्र विज्ञापन की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने रविवार 31 अक्टूबर को फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को उनके मंगलसूत्र ऐड की वजह से चेतावनी दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि अगर डिजाइनर ने 24 घंटे के भीतर ऐड को नहीं हटाया, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब डिजाइनर को उनकी नई क्रिएशन की वजह से सत्ता से चेतावनी मिली हो. इससे पहले भाजपा के एक कानूनी सलाहकार ने सब्यसाची के मंगलसूत्र कलेक्शन से जुड़े ऐड को लेकर कानूनी नोटिस जारी किया था.
मध्य प्रदेश के मंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है, ‘मैंने मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा है. यह बेहद आपत्तिजनक है. मन आहत भी हुआ है. आभूषणों में मंगलसूत्र का सबसे ज्यादा महत्व होता है. हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माता पार्वती का प्रतीक है, जबकि काला हिस्सा शिव का प्रतिनिधित्व करता है.’
फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है।
अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो #SabyasachiMukherjee के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।#Sabyasachi pic.twitter.com/iGl9lp3gsR
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 31, 2021
वे आगे कहते हैं, ‘मंगलसूत्र दाम्पत्य सुख के लिए धारण किया जाता है. मैं पहले भी चेतावनी दे चुका हूं. मैं डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को व्यक्तिगत रूप से चेतावनी दे रहा हूं और 24 घंटे का अल्टीमेटम दे रहा हूं. अगर उन्होंने 24 घंटे में यह विज्ञापन नहीं हटाया तो केस रजिस्टर होगा. कानूनी कार्रवाई होगी.’
सब्यसाची के मंगलसूत्र ऐड को मंत्री आपत्तिजनक और अश्लील बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram/sabyasachiofficial)
ये भी पढ़ें: डिजाइनर सब्यसाची के नए मंगलसूत्र एड कैंपेन पर भड़के लोग, कहा- मंगलसूत्र और कामसूत्र अलग हैं…
मंत्री विज्ञापन को आपत्तिजनक और अश्लील बता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा-महाराष्ट्र पालघर यूनिट के कानूनी सलाहकार आशुतोष दुबे द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया है कि मंगलसूत्र ऐड में अर्ध-नग्न मॉडल को लिया जाना अश्लील और अपमानजनक है.
पिछले कुछ समय में कई विज्ञापनों के कॉन्टेंट को लेकर लोग आपत्ति जता चुके हैं, जिसमें फैबइंडिया का ‘जश-ए-रियाज’, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का सिएट एड और डाबर का करवा चौथ का विज्ञापन, जिसमें एक लेस्बियन कपल को दिखाया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
सब्यसाची मुखर्जी को मंगलसूत्र ऐड के चलते मध्य प्रदेश के मंत्री ने दी चेतावनी: '24 घंटे में हटाओ वरना...' - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment