स्टोरी हाइलाइट्स
- ममता ने कहा- देश में महंगाई बढ़ रही है
- इन मुद्दों पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं: ममता
प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोवा दौरे के आखिरी दिन कहा कि प्रधानमंत्री और पॉवरफुल बनेंगे, क्योंकि कांग्रेस राजनीति को गंभीरता से नहीं ले रही. ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर गोवा में गठबंधन पर फैसला न लेना का भी आरोप लगाया. पणजी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, कांग्रेस फैसला नहीं ले रही है, इसका अंजाम देश भुगत रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं सबकुछ अभी नहीं कह सकती, क्योंकि उन्होंने राजनीति को गंभीरता से नहीं लिया. कांग्रेस की वजह से मोदीजी और पॉवरफुल होने जा रहे हैं. अगर कोई फैसला नहीं लेता है, तो उसके लिए देश क्यों खामियाजा उठाए. ममता ने कहा, कांग्रेस को पहले मौका मिला था. लेकिन वे मेरे राज्य में भाजपा के बजाय मेरे खिलाफ लड़ रहे थे. टीएमसी ने गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
ममता ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले ममला ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन अब ये लोग देश को खत्म करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा, देश में महंगाई बढ़ रही है. डीजल, पेट्रोल, एलपीजी की कीमतें बढ़ रही हैं. जीएसटी से व्यापार प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन भाजपा इन मुद्दों को हल करने में गंभीर नहीं है. इससे पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने ममता बनर्जी से मुलाकात की.
भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी एकता अहम
ममता बनर्जी से मुलाकात से पहले विजय सरदेसाई ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 2 साल से भाजपा के खिलाफ मजबूत टीम गोवा बनाने के लिए काम कर रहा हूं. इस भ्रष्ट और सांप्रदायिक शासन को समाप्त करने के लिए विपक्षी एकता अहम है. चलो 2022 के बारे में गंभीर हो जाएं. ममता बनर्जी के बुलावे पर 10 बजे अपने साथियों के साथ उनसे मुलाकात करूंगा.
ममता ने गोवा में डाला डेरा
गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. ममता बनर्जी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में जुट गई हैं. इससे पहले शुक्रवार को गोवा में ममता बनर्जी की मौजूदगी में नफीसा अली और लिएंडर पेस ने टीएमसी की सदस्यता ली थी. इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा था.
ममता ने कहा, गोवा को गोवा पर शासन करने दीजिए. दिल्ली की दादागिरी गोवा में नहीं चलेगी. गोवा अपने पैरों पर खड़ा होगा. हम उसकी मदद करेंगे, वे लड़ेंगे. वहीं, गठबंधन के सवाल पर ममता ने कहा, मैंने इस पर पहले भी बात की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. यह साझा फैसला है. अगर कोई हमारे आना चाहता है, तो ये अच्छा है. हम वोट नहीं बांटना चाहते, लेकिन कोई सामंती व्यवस्था नहीं है कि केवल दिल्ली की पार्टियां ही चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें:
गोवा में बोलीं ममता बनर्जी- राजनीति को सीरियस नहीं ले रही कांग्रेस, पीएम मोदी होंगे और ताकतवर - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment