Rechercher dans ce blog

Friday, October 29, 2021

Aryan Khan Drugs Case: मुंबई ड्रग्स केस पर फैशन टीवी ने कहा- हमने पार्टी का आयोजन नहीं किया, - ABP News

Mumbai Cruise Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले पर अब फैशन टीवी का भी बयान आया है. फैशन टीवी का कहना है कि क्रूज पर जो हुआ उससे कंपनी का लेना देना नहीं. बयान में ये भी कहा गया है कि फैशन टीवी ने पार्टी का आयोजन नहीं किया था सिर्फ प्रायोजक था. इसलिए क्रूज पर जो यात्री थे उनसे कंपनी का कोई लेना देना नहीं. फैशन टीवी ने इस केस में चल रही जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है.

फैशन टीवी ने अपने बयान में कहा, 'कासिफ खान क्रज ड्रग्स पार्टी का आयोजत नहीं था और इसलिए क्रूज पर सवार यात्रियों के साथ इसका कोई सीधा संबंध नहीं है. हम किसी भी परिस्थिति में इस तरह के व्यवहार की वकालत और समर्थन नहीं करते हैं. हम इस मामले की जांच में संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपना पूरा समर्थन करेंगे.'

क्रूज ड्रग्स केस में नवाब मलिक लगातार आरोप लगा रहे हैं. नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज में दाढ़ी वाला व्यक्ति कासिफ खान था. नवाब मलिक ने क्रूज पर कासिफ की पार्टी का वीडियो भी जारी किया है. नवाब मलिक कासिफ पर ड्रग्स पार्टी, सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा रहे हैं. कासिफ फैशन टीवी के इंडिया हेड हैं.

क्रूज ड्रग्स पार्टी के आयोजकों के खिलाफ नवाब मलिक ने उठाए सवाल
एनसीबी के क्रूज ड्रग्स मामले को बार-बार 'फर्जी' करार देने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार को सवाल किया कि क्रूज पार्टी के आयोजकों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने यह भी दावा किया है कि क्रूज पार्टी का आयोजक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े का ‘मित्र’ था.

एनसीपी नेता ने पूछा, "बिना अनुमति के इतनी बड़ी पार्टी कैसे आयोजित की गई? काशिफ खान के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, जो फैशन टीवी के भारत प्रमुख और समीर वानखेड़े के दोस्त हैं?" उन्होंने वानखेड़े और काशिफ खान के संबंधों पर भी सवाल खड़े किए.

ये भी पढ़ें-
Nawab Malik के आरोपों पर NCB का पलटवार, पूछा- किसी के भी खिलाफ कार्रवाई करने को कहने वाले आप कौन?

Aryan Khan Drugs Case: सैक्स रैकेट चलाता है काशिफ, बीजेपी और वानखेड़े के बीच सांठगांठ | नवाब मलिक के बड़े आरोप

Adblock test (Why?)


Aryan Khan Drugs Case: मुंबई ड्रग्स केस पर फैशन टीवी ने कहा- हमने पार्टी का आयोजन नहीं किया, - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...