Rechercher dans ce blog

Saturday, October 2, 2021

कांग्रेस में घमासान पर बोले CM भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ को नहीं बनने देंगे पंजाब - Zee News Hindi

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा है कि छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ रहेगा पंजाब (Punjab) नहीं बन सकता है. दोनों में कोई भी समानता नहीं है. 25 विधायकों के दिल्ली (Delhi) जाने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा है कि जो विधायक दिल्ली गए हैं, वो जाने को स्वतंत्र है, घूमकर आ जाएंगे.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी उठापटक शुरू

बता दें कि कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. इधर पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में विवाद खत्म नहीं हुआ और छत्तीसगढ़ में भी उठापटक शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के 25 कांग्रेस विधायक देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं. विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात का समय मांगा है. बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक सीएम भूपेश बघेल के करीबी हैं.

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोधियों पर PM मोदी का करारा प्रहार, बोले- किसानों को धोखा दे रहा विपक्ष

इस वजह से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान

गौरतलब है कि दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के सभी विधायक भूपेश बघेल को सीएम के पद से हटाए जाने के खिलाफ हैं. दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ढाई-ढाई साल सीएम बनने के फॉर्मूले पर बनी थी.

जान लें कि विधान सभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने 90 में से 67 सीटें जीती थीं. तब सीएम पद के लिए 2 मजबूत दावेदार थे. पहले भूपेश बघेल और दूसरे टीएस सिंह देव थे.

ये भी पढ़ें- लड़की ने फिल्मी धुन पर इमामबाड़े में लगाए ठुमके, बढ़ा मुस्लिम धर्मगुरुओं का गुस्सा

आपको बता दें कि कांग्रेस विधायकों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है. 25 कांग्रेस विधायक दिल्ली आ चुके हैं. हालांकि विधायक दिल्ली पहुंचने का कारण बताने से बच रहे हैं.

LIVE TV

Adblock test (Why?)


कांग्रेस में घमासान पर बोले CM भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ को नहीं बनने देंगे पंजाब - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...